ETV Bharat / state

G-20 Summit: एजेंसियों को LG का आदेश, दिल्ली के कायाकल्प की करें तैयारी - g 20 summit

जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली को सजाने-संवारने के मद्देनजर विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत कई एजेंसियों को काम करने का निर्देश दिया है. इन प्रोजेक्ट के पूरा होने से सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली के लोगों को होगी.

एजेंसियों को LG का खास आदेश
एजेंसियों को LG का खास आदेश
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 5:50 PM IST

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली में सभी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के साथ एमसीडी द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट को शुरू कर दिल्ली को सजाने संवारने काम शुरू कर दिया गया है. इन री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने संबंधित विभागों को विशेष तौर निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

उपराज्यपाल ने G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशों से आने वाले हैं मेहमानों को आवारा जानवरों मसलन कुत्ते, बंदर, पशु - पक्षियों आदि से किसी तरह की कोई परेशानी से बचाने के लिए स्थानीय निकायों को अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है. वहीं नगर निगम ने कैंटोनमेंट बोर्ड को भी अपने-अपने क्षेत्र में आवारा पशुओं की रोकथाम पर लगाम लगाने संबंधी तैयारी करने को कहा है.

उपराज्यपाल ने एजेंसियों से एक सप्ताह में कार्ययोजना की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही दिल्ली में अलग-अलग एजेंसियों के कैब चालकों को भी प्रशिक्षित करने और उनके भुगतान पोर्टल को अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन के अनुकूल बनाने के लिए कहा गया है. G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों की देखरेख का काम उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अधीन है. जिसमें दिल्ली सरकार के कुल 26 विभाग शामिल हैं, जो अपनी-अपनी तैयारियों को लेकर उपराज्यपाल से लगातार संपर्क में हैं और उसकी रिपोर्ट देते रहते हैं.

ये भी पढ़े: Jamia Violence Case: शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा को कोर्ट से बड़ी राहत, किया गया बरी

वहीं शिखर सम्मेलन को लेकर मिले कार्यों के मद्देनजर अगले सप्ताह रेलवे और सीपीडब्ल्यूडी को अपनी योजना प्रस्तुत करने को कहा गया है. इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एलजी ने 14 दिसंबर को सभी एजेंसियों के साथ पहली बैठक की थी. G-20 सम्मेलन का शुरुआती कार्यक्रम 1 मार्च 2023 से होगा और समापन 9-10 सितंबर 2023 को सरकारों व राज्यों के प्रमुखों की शिखर बैठक के साथ होगा.

ये भी पढ़े: New VS Old Income Tax Regime : जानें कौन सा टैक्स स्लैब है आपके लिए फायदेमंद

जी-20 शिखर सम्मेलन कार्यक्रम: दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों में 5-6 जून, 2023 को संसद-20 शिखर सम्मेलन, 3-6 सितंबर, 2023 को चौथी शेरपा बैठक, 5-6 सितंबर, 2023 को चौथी वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक शामिल है. 6 सितंबर, 2023 को डिप्टी मीटिंग, 7 सितंबर, 2023 को संयुक्त वित्त और ऊर्जा डिप्टी मीटिंग और 8 सितंबर, 2023 को संयुक्त वित्त और ऊर्जा मंत्रियों की बैठक निर्धारित है.

ये भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, पूछा- केंद्र सरकार सबसे लड़ती क्यों है?

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली में सभी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के साथ एमसीडी द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट को शुरू कर दिल्ली को सजाने संवारने काम शुरू कर दिया गया है. इन री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने संबंधित विभागों को विशेष तौर निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

उपराज्यपाल ने G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशों से आने वाले हैं मेहमानों को आवारा जानवरों मसलन कुत्ते, बंदर, पशु - पक्षियों आदि से किसी तरह की कोई परेशानी से बचाने के लिए स्थानीय निकायों को अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है. वहीं नगर निगम ने कैंटोनमेंट बोर्ड को भी अपने-अपने क्षेत्र में आवारा पशुओं की रोकथाम पर लगाम लगाने संबंधी तैयारी करने को कहा है.

उपराज्यपाल ने एजेंसियों से एक सप्ताह में कार्ययोजना की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही दिल्ली में अलग-अलग एजेंसियों के कैब चालकों को भी प्रशिक्षित करने और उनके भुगतान पोर्टल को अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन के अनुकूल बनाने के लिए कहा गया है. G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों की देखरेख का काम उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अधीन है. जिसमें दिल्ली सरकार के कुल 26 विभाग शामिल हैं, जो अपनी-अपनी तैयारियों को लेकर उपराज्यपाल से लगातार संपर्क में हैं और उसकी रिपोर्ट देते रहते हैं.

ये भी पढ़े: Jamia Violence Case: शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा को कोर्ट से बड़ी राहत, किया गया बरी

वहीं शिखर सम्मेलन को लेकर मिले कार्यों के मद्देनजर अगले सप्ताह रेलवे और सीपीडब्ल्यूडी को अपनी योजना प्रस्तुत करने को कहा गया है. इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एलजी ने 14 दिसंबर को सभी एजेंसियों के साथ पहली बैठक की थी. G-20 सम्मेलन का शुरुआती कार्यक्रम 1 मार्च 2023 से होगा और समापन 9-10 सितंबर 2023 को सरकारों व राज्यों के प्रमुखों की शिखर बैठक के साथ होगा.

ये भी पढ़े: New VS Old Income Tax Regime : जानें कौन सा टैक्स स्लैब है आपके लिए फायदेमंद

जी-20 शिखर सम्मेलन कार्यक्रम: दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों में 5-6 जून, 2023 को संसद-20 शिखर सम्मेलन, 3-6 सितंबर, 2023 को चौथी शेरपा बैठक, 5-6 सितंबर, 2023 को चौथी वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक शामिल है. 6 सितंबर, 2023 को डिप्टी मीटिंग, 7 सितंबर, 2023 को संयुक्त वित्त और ऊर्जा डिप्टी मीटिंग और 8 सितंबर, 2023 को संयुक्त वित्त और ऊर्जा मंत्रियों की बैठक निर्धारित है.

ये भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, पूछा- केंद्र सरकार सबसे लड़ती क्यों है?

Last Updated : Feb 4, 2023, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.