नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में तीन साल बाद 2023 में छात्रसंघ का चुनाव होने जा रहा है. इसको लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है. डीयू ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के संचालन के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. ये चुनाव अधिकारी छात्र संघ से संबंधित केंद्रीय परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों के चुनाव को संचालित करेंगे.
सभी कॉलेजों में भेजी गई लिस्टः जारी नोटिस में चुनाव में मुख्य भुमिका निभाने वाले 5 प्रोफेसर के नामों की लिस्ट सभी कॉलेज के प्रोफेसर को भेज दी है. लिस्ट के अनुसार, प्रो. चन्द्रशेखर चीफ इलेक्शन ऑफिसर रहेंगे. प्रो रूपम कपूर को मुख्य रिटर्निंग अधिकारी, प्रो. अनुपम झा को रिटर्निंग ऑफिसर, प्रो. रीना चक्रवर्ती को एडिशनल मेंबर और प्रो. आभा शुक्ला को एडिशनल सदस्य बनाया गया है. इससे पहले 2019 में डीयू में छात्रसंघ का चुनाव हुई था. पिछले साल डीयू का शैक्षणिक सत्र लेट होने के चलते छात्र संघ का चुनाव नहीं हो पाया था.
ये भी पढ़ें: DU इलेक्शन: आइसा ने जारी किया मेनिफेस्टो, 5 बड़े मुद्दे काम करने का दावा
सितंबर में हो सकता है चुनावः इस साल डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला समय से हो रहा है. 16 अगस्त से डीयू में नए सत्र के लिए क्लासेस भी शुरू हो जाएंगी. विवि के छात्रसंघ का चुनाव भी इस साल सितंबर में होने की संभावना है. इससे पहले 2019 के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी से अक्षित दहिया ने प्रेसिडेंट पद जीता था. इसके अलावा एबीवीपी ने दो और पदों के लिए जीत हासिल की थी. इस साल भी एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्रों में संघ के चुनाव के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. एबीवीपी के बैनर तले कई छात्र प्रेसिडेंट के पद पर दावेदारी कर रहे हैं. साथ ही साथ एबीवीपी खुद को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है. चुनाव में जीत हासिल करने की तैयारी कॉलेज में शुरू हो गई है.एनएसयूआई भी अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयारियों में लग गई है.
ये भी पढ़ें: इतिहास को व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के जरिए नहीं, स्रोतों के जरिए जानने की जरूरत: प्रो. मनीषा