गाजियाबादः उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी दौरान राजनीतिक उठापटक भी देखने को मिल रही है. समाजवादी पार्टी ने इसी बीच अपनी महापौर प्रत्याशी को बदल दिया है. इसका कारण क्या है, यह साफ नहीं है. पहले सपा के नेता पीएम गर्ग की पत्नी नीलम गर्ग को महापौर प्रत्याशी बनाया गया था. वहीं, अब बहुजन समाज पार्टी में रह चुके नेता सिकंदर यादव की पत्नी पूनम को बना दिया गया है.
कारण साफ नहींः समाजवादी पार्टी ने अचानक से महापौर प्रत्याशी में फेरबदल क्यों किया, इस बात की जानकारी किसी को नहीं है. लेकिन लिस्ट में फेरबदल करके पूनम का नाम घोषित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उनको चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है.
सिकंदर बसपा से हुए थे खफाः बता दें, सिकंदर यादव करीब 10 साल तक बसपा से जुड़े रहे थे, लेकिन उन्होंने पूर्व में विधानसभा चुनाव में बसपा के पदाधिकारियों से टिकट की मांग की थी. टिकट नहीं मिल पाया था, जिसके बाद उन्होंने बसपा को अलविदा कह दिया था. सिकंदर गाजियाबाद की राजनीति में काफी सक्रिय रह चुके हैं. ऐसे में सपा ने उनकी पत्नी पर दांव खेला है.
हालांकि, गाजियाबाद के इतिहास को देखें तो यहां पर महापौर चुनाव में बीजेपी का पलड़ा भारी रहा है. बीजेपी ने महापौर सीट पर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. देखना यह होगा कि समाजवादी पार्टी के लिए इस सीट पर प्रत्याशी में फेरबदल का फैसला कैसा साबित होता है?