नई दिल्ली: देश की राजधानी में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. तमाम कवायदों के बाद एक्यूआई घटती है लेकिन फिर से बढ़ जाती है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से प्रदूषण का स्तर 300 से कम था. बीते एक सप्ताह से प्रदूषण का लेवल 300 से कम आंका जा रहा था. राजधानी दिल्ली में शनिवार दोपहर के बाद फिर से प्रदूषण का लेवल 300 के पार चला गया. दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से बुजुर्ग और बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.
पराली जलाने से बढ़ रहा है प्रदूषण: दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान भी चलाया जा रहा है उसके बावजूद भी दिल्ली के प्रदूषण में कोई कमी नहीं आ रही है. ईटीवी भारत की टीम में जब लोगों से बातचीत की तो उनका कहना है कि आज दिल्ली में प्रदूषण काफी रहा है. ऑटो चालक ने बताया कि सुबह से शाम व ऑटो चलाते हैं, लेकिन आज आंखों में मिर्च लग रही है काफी जलन हो रही है और घरों में भी बच्चे बीमार पड़े हुए हैं. कुमोद नाम के युवक ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पहले से और गंभीर हो गई है. सरकार को हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में पराली जल रही है उन घटनाओं पर रोकथाम करनी चाहिए क्योंकि दिल्ली में ज्यादातर प्रदूषण पराली जलाने की घटनाओं की वजह से बढ़ रहा है. इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.
ये भी पढ़ें: Pollution Effect on Pregnant Lady: प्रदूषण के कुप्रभावों से बचने के लिए गर्भवती महिलाए करें यह काम
एक्यूआई लेवल काफी खराब: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड, सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शाम 5:10 बजे तक प्रदूषण का लेवल 304 दर्ज किया गया है. प्रदूषण का स्तर बेहद ही खराब श्रेणी का माना जाता है. दिल्ली के अलीपुर में 301, शादीपुर 344, NSIT द्वारका 320, आरके पुरम 335, पंजाबी बाग 335, नॉर्थ कैंपस डीयू 333, मथुरा रोड 303, आईजीआई एयरपोर्ट 302, नेहरू नगर 342, द्वारका सेक्टर 8 348 , पटपड़गंज 301, जहांगीरपुरी 380, रोहिणी 331, विवेक विहार 317, नरेला 310, ओखला फेस टू 305, वजीरपुर 373, बवाना 351, मुंडका 355, आनंद विहार 356, बुराड़ी क्रॉसिंग 342 दर्ज किया गया है। जबकि दिल्ली के दिलशाद गार्डन में 246=अरविंदो मार्ग 269 पूसा दिल्ली 268, नजफगढ़ 289, अशोक विहार 292 डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज 275, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 272, पूसा दिल्ली 218, आया नगर 228, लोधी रोड 245, श्री फोर्ट रोड 279,मंदिर मार्ग 273,0 आरटीओ 261 डीटीयू दिल्ली 215 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: AQI Level in Delhi: दिल्ली में छठे दिन भी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया AQI, जानिए अपने इलाके का हाल