नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर 300 के आंकड़े के पार पहुंच गया. सुबह 10 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 303 दर्ज किया गया जो गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक अलीपुर और नरेला का एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 372 और 361 दर्ज किया गया जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खतरनाक, AQI 400 के पार
प्रदूषण स्तर में और भी हो सकती है बढ़ोतरी
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई है. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन दिनों धूल के कण हवा में जमने लगे हैं जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति भी सामान्य से कम है जिसका साफ असर प्रदूषण के बढ़ते स्तर से देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- अलर्ट: ब्लू लाइन पर जनकपुरी पश्चिम और द्वारका के बीच मेट्रो सेवाओं में देरी
अलग-अलग इलाकों का प्रदूषण स्तर
डीटीयू- 308
आईटीओ- 290
जहांगीरपुरी- 320
लोधी रोड- 280
मंदिर मार्ग- 257
मुंडका- 320
द्वारका- 374
नजफगढ़- 310
नरेला- 361
रोहिणी- 328