नई दिल्ली: लॉकडाउन 3 में मिली छूट के कारण से सड़कों पर बढ़ी चहलकदमी का असर दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर पड़ा है. सड़कों पर वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ दिल्ली के प्रदूषण स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) 121 दर्ज किया गया, जिसे खराब की श्रेणी में माना जाता है.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन-3 में मिली रियायतों के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिन से निकलने वाले धुएं के कारण प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. अधिकारियों ने आगे बताया कि लॉकडाउन 1 और 2 में वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध था, जिससे हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार आया था. लेकिन लॉकडाउन-3 में सरकार के जरिये आम लोगों को कई तरह की छूट दी गई हैं, जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है और इसका साफ असर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण स्तर से देखा जा सकता है.
क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM2.5)
क्षेत्र | एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) |
अलीपुर | 108 |
बवाना | 116 |
द्वारका | 87 |
मुंडका | 87 |
एनएसआईटी, द्वारका | 103 |
नरेला | 104 |
पटपड़गंज | 83 |
पंजाबी बाग | 186 |
सीरीफोर्ट | 140 |