ETV Bharat / state

चांदनी चौक: मंदिर टूटने से शुरू हुई सियासत मंदिर बनने के बाद भी जारी - आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस में हनुमान मंदिर को लेकर जुबानी जंग

चांदनी चौक में रातों रात मंदिर बनने के बाद अगले दिन तमाम दलों के नेता पूजा करने तो पहुंचे, लेकिन इसी बीच इसे प्रोजक्ट के लिए बाधा बताते हुए पीडब्ल्यूडी ने पुलिस में शिकायत कर दी. अब इस पर सियासत जारी है.

हनुमान मंदिर
हनुमान मंदिर
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 1:05 AM IST

नई दिल्ली: कोर्ट के आदेश पर तीन जनवरी की रात चांदनी चौक के कूचा महाजनी मार्केट के पास स्थित पुराना हनुमान मंदिर तोड़ दिया गया था. चांदनी चौक पुनर्विकास योजना के तहत चल रहे काम को जारी रखने के लिए यह कार्रवाई हुई थी. लेकिन उसके बाद इस मामले ने सियासी रूप ले लिया. आम आदमी पार्टी ने इसके लिए भाजपा शाषित निगम को कटघरे में खड़ा किया. वहीं भाजपा ने इसका ठीकरा दिल्ली सरकार पर फोड़ा. जबकि कांग्रेस दोनों ही दलों पर हमलावर रही.

हनुमान मंदिर पर सियासत!
'फिर से आमने सामने हैं AAP-BJP'अब फिर से इस मामले में तीनों दल आमने समाने हैं. अब कारण है, पीडब्ल्यूडी की दिल्ली पुलिस में की गई शिकायत. दरअसल, 18 फरवरी की रात पुरानी मंदिर की जगह से थोड़ी दूर, चांदनी चौक पुनर्विकास वाली सड़क के बीचो बीच अज्ञात लोगों ने मंदिरनुमा स्टील का एक ढांचा खड़ा कर दिया. इसमें बजरंग बली की वही मूर्ति है, जो पुराने मंदिर में थी. यहां मंदिर पुनर्स्थापित होने की अगली सुबह तमाम दलों के नेता दर्शन और पूजा करने पहुंचे.'पूजा करने पहुंचे थे तमाम नेता'एक तरफ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने यहां पूजा की. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने पूजा के साथ साथ हवन भी किया. दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल भी यहां पूजा करने पहुंचे थे. इसी बीच पीडब्ल्यूडी ने इस मामले में पुलिस शिकायत कर दी. शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात लोगों द्वारा खड़े किए गए इस ढांचे के कारण पुनर्विकास योजना में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस नोटिस के बाद इस मामले ने फिर से सियासी रूप ले लिया है.'भाजपा ने उठाया दिल्ली सरकार पर सवाल'दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस पूरे मामले में दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है. प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने फिर से मंदिर हटवाने के लिए पीडब्ल्यूडी के जरिए नोटिस जारी करवाया है. उनका यह भी कहना है कि दिल्ली सरकार के इस कदम से स्पष्ट है कि पहले भी दिल्ली सरकार ने यह मंदिर तुड़वाया था. इधर, आम आदमी पार्टी भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रही है.'पीडब्ल्यूडी मंत्री को नहीं है जानकारी'भाजपा के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. दुर्गेश पाठक का आरोप है कि भाजपा ने उपराज्यपाल के जरिए पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर से यह नोटिस जारी करवाया है. दुर्गेश ने कहा कि इस नोटिस की जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री को भी नहीं है. पहले भाजपा ने निगम के जरिए मंदिर तुड़वाया और अब उसे हटवाने के लिए नोटिस जारी करा रहे हैं. दुर्गेश ने यहां तक कहा कि बजरंग बली इनका नाश करेंगे.'कांग्रेस के निशाने पर दोनों दल'इस मामले में कांग्रेस पार्टी दोनों ही दलों को निशाने पर ले रही है. दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ने ही मिलकर मंदिर तुड़वाया और अब जब स्थानीय लोगों ने मंदिर बनवा दिया है, तो ये अब उसे फिर से वहां से हटवाने में लगे हैं. आपको बता दें कि मंदिर को यहां स्थापित रखने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम सदन की अगली बैठक में प्रस्ताव लाने जा रहा है. उससे पहले, इस मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.'सौंदर्यीकरण में बाधक नहीं है मंदिर'उधर, मंदिर पुनर्स्थापित होने के बाद फिर से वहां स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी है. ईटीवी भारत से बातचीत में मंदिर के पुजारी अशोक शर्मा ने कहा कि मैं 42 वर्षों से यहां बजरंग बली की सेवा कर रहा हूं. जो कुछ हुआ उसके लिए हम किसी को दोष नहीं दे रहे, लेकिन अब मंदिर यहां स्थापित रहना चाहिए. वहीं 65 वर्षीय स्थानीय बांके बिहारी मित्तल का कहना था कि यह मंदिर किसी तरह से सौंदर्यीकरण के कार्यों में बाधा नहीं डाल रहा है. उनका यह भी कहना था कि अब इस मामले में सियासत नहीं होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- हनुमान मंदिर: बीजेपी प्रवक्ता ने मंदिर की स्वीकृति के लिए सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र

'ट्रांसफॉर्मर से दिक्कत नहीं तो मंदिर से क्यों'
अन्य कई स्थानीय लोगों में भी ईटीवी भारत से बातचीत में इस मंदिर के यहां स्थापित रखे जाने की वकालत की. राहुल कूपर ने कहा कि यह मंदिर 50 साल से अधिक समय से यहां स्थापित रहा है और अब चूंकि फिर से मंदिर बन गया है, इसलिए यह यहीं रहना चाहिए. वहीं स्थानीय दुकानदार बबलू पांडेय का कहना था कि जब रोड के बीच ट्रांसफार्मर होने से कोई दिक्कत नहीं है तो मंदिर होने से क्या दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: रातोरात फिर बना चांदनी चौक में हनुमान मंदिर, पहले हुआ था विवाद

नई दिल्ली: कोर्ट के आदेश पर तीन जनवरी की रात चांदनी चौक के कूचा महाजनी मार्केट के पास स्थित पुराना हनुमान मंदिर तोड़ दिया गया था. चांदनी चौक पुनर्विकास योजना के तहत चल रहे काम को जारी रखने के लिए यह कार्रवाई हुई थी. लेकिन उसके बाद इस मामले ने सियासी रूप ले लिया. आम आदमी पार्टी ने इसके लिए भाजपा शाषित निगम को कटघरे में खड़ा किया. वहीं भाजपा ने इसका ठीकरा दिल्ली सरकार पर फोड़ा. जबकि कांग्रेस दोनों ही दलों पर हमलावर रही.

हनुमान मंदिर पर सियासत!
'फिर से आमने सामने हैं AAP-BJP'अब फिर से इस मामले में तीनों दल आमने समाने हैं. अब कारण है, पीडब्ल्यूडी की दिल्ली पुलिस में की गई शिकायत. दरअसल, 18 फरवरी की रात पुरानी मंदिर की जगह से थोड़ी दूर, चांदनी चौक पुनर्विकास वाली सड़क के बीचो बीच अज्ञात लोगों ने मंदिरनुमा स्टील का एक ढांचा खड़ा कर दिया. इसमें बजरंग बली की वही मूर्ति है, जो पुराने मंदिर में थी. यहां मंदिर पुनर्स्थापित होने की अगली सुबह तमाम दलों के नेता दर्शन और पूजा करने पहुंचे.'पूजा करने पहुंचे थे तमाम नेता'एक तरफ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने यहां पूजा की. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने पूजा के साथ साथ हवन भी किया. दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल भी यहां पूजा करने पहुंचे थे. इसी बीच पीडब्ल्यूडी ने इस मामले में पुलिस शिकायत कर दी. शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात लोगों द्वारा खड़े किए गए इस ढांचे के कारण पुनर्विकास योजना में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस नोटिस के बाद इस मामले ने फिर से सियासी रूप ले लिया है.'भाजपा ने उठाया दिल्ली सरकार पर सवाल'दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस पूरे मामले में दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है. प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने फिर से मंदिर हटवाने के लिए पीडब्ल्यूडी के जरिए नोटिस जारी करवाया है. उनका यह भी कहना है कि दिल्ली सरकार के इस कदम से स्पष्ट है कि पहले भी दिल्ली सरकार ने यह मंदिर तुड़वाया था. इधर, आम आदमी पार्टी भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रही है.'पीडब्ल्यूडी मंत्री को नहीं है जानकारी'भाजपा के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. दुर्गेश पाठक का आरोप है कि भाजपा ने उपराज्यपाल के जरिए पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर से यह नोटिस जारी करवाया है. दुर्गेश ने कहा कि इस नोटिस की जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री को भी नहीं है. पहले भाजपा ने निगम के जरिए मंदिर तुड़वाया और अब उसे हटवाने के लिए नोटिस जारी करा रहे हैं. दुर्गेश ने यहां तक कहा कि बजरंग बली इनका नाश करेंगे.'कांग्रेस के निशाने पर दोनों दल'इस मामले में कांग्रेस पार्टी दोनों ही दलों को निशाने पर ले रही है. दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ने ही मिलकर मंदिर तुड़वाया और अब जब स्थानीय लोगों ने मंदिर बनवा दिया है, तो ये अब उसे फिर से वहां से हटवाने में लगे हैं. आपको बता दें कि मंदिर को यहां स्थापित रखने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम सदन की अगली बैठक में प्रस्ताव लाने जा रहा है. उससे पहले, इस मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.'सौंदर्यीकरण में बाधक नहीं है मंदिर'उधर, मंदिर पुनर्स्थापित होने के बाद फिर से वहां स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी है. ईटीवी भारत से बातचीत में मंदिर के पुजारी अशोक शर्मा ने कहा कि मैं 42 वर्षों से यहां बजरंग बली की सेवा कर रहा हूं. जो कुछ हुआ उसके लिए हम किसी को दोष नहीं दे रहे, लेकिन अब मंदिर यहां स्थापित रहना चाहिए. वहीं 65 वर्षीय स्थानीय बांके बिहारी मित्तल का कहना था कि यह मंदिर किसी तरह से सौंदर्यीकरण के कार्यों में बाधा नहीं डाल रहा है. उनका यह भी कहना था कि अब इस मामले में सियासत नहीं होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- हनुमान मंदिर: बीजेपी प्रवक्ता ने मंदिर की स्वीकृति के लिए सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र

'ट्रांसफॉर्मर से दिक्कत नहीं तो मंदिर से क्यों'
अन्य कई स्थानीय लोगों में भी ईटीवी भारत से बातचीत में इस मंदिर के यहां स्थापित रखे जाने की वकालत की. राहुल कूपर ने कहा कि यह मंदिर 50 साल से अधिक समय से यहां स्थापित रहा है और अब चूंकि फिर से मंदिर बन गया है, इसलिए यह यहीं रहना चाहिए. वहीं स्थानीय दुकानदार बबलू पांडेय का कहना था कि जब रोड के बीच ट्रांसफार्मर होने से कोई दिक्कत नहीं है तो मंदिर होने से क्या दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: रातोरात फिर बना चांदनी चौक में हनुमान मंदिर, पहले हुआ था विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.