नई दिल्ली: बीते दिसंबर और फरवरी माह में हुए दंगे को लेकर दिल्ली की स्पेशल सेल सख्त एक्शन ले रही है. उमर खालिद सहित तीन छात्रों पर यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी स्पेशल सेल ने अब ताहिर हुसैन के खिलाफ भी इस एक्ट में कार्रवाई शुरू कर दी है. अंकित शर्मा हत्याकांड और दंगे में निगम पार्षद ताहिर हुसैन आरोपी है. ताहिर को बीते मार्च माह में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था.
उमर खालिद के खिलाफ यूएपीए एक्ट में मामला दर्ज हुआ
जानकारी के मुताबिक जामिया और उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है. जो इसमें पर्दे के पीछे से काम कर रहे थे. स्पेशल सेल ने कुछ समय पहले जामिया के छात्र मीरान हैदर और मीडिया कोऑर्डिनेटर सफूरा जरगर को दंगों की साजिश के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनके खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है. इसके बाद उन्होंने जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद और भजनपुरा निवासी दानिश पर भी यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की है. उमर खालिद पर आरोप है कि उसने लोगों से अपील की थी कि वो उस दिन सड़क पर उतरें जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दिल्ली में हों.
पीएफआई से लिंक का है इन पर शक
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इन छात्रों के ऊपर पीएफआई से लिंक का शक है. जिसके दंगे में शामिल होने की बात भी स्पेशल सेल मान रही है. पीएफआई पर फंडिंग का आरोप है और उनके कुछ सदस्य गिरफ्तार भी हो चुके हैं. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने निगम पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ भी यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की है. सूत्रों का कहना है कि ताहिर हुसैन पर भी इस दंगे के लिए फंडिंग का आरोप है. इस वजह से उसके खिलाफ भी यह कार्रवाई की गई है.
क्या है यूएपीए एक्ट
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यूएपीए एक्ट अनलॉफुल एक्टिविटीज़ प्रीवेंशन एक्ट है. इसके तहत उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, जो बेहद गंभीर गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं. इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ ये एक्ट लगाया गया है. उनमें से अधिकांश पर दंगों में शामिल होने के साथ ही फंडिंग का भी शक है.