ETV Bharat / state

श्रमिक की मौत के मामले में पीडब्ल्यूडी और कंपनी मालिक को पुलिस ने भेजा नोटिस

दिल्ली पुलिस ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में करंट लगने से श्रमिक की मौत के मामले में पीडब्ल्यूडी और कंपनी मालिक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:16 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में निर्माणाधीन इमारत के भूतल में रविवार सुबह करंट लगने से श्रमिक की मौत के मामले में पुलिस ने निर्माण कार्य करा रही कंपनी और पीडब्ल्यूडी को नोटिस भेजा है. पुलिस ने स्वदेशी सिविल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राम अवतार को मामले की जांच में शामिल होने के साथ ही निर्माण से जुड़े सुरक्षा मानकों से संबंधित दस्तावेज की जानकारी मांगी है.

वही पीडब्ल्यूडी से निर्माण कराने संबंधित दस्तावेज और जिम्मेदार अधिकारी के बारे में जानकारी मांगी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को श्रमिक सुजीत के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शुरुआती रिपोर्ट में करंट से मौत की बात सामने आई है. रविवार को हुई घटना के बाद इमारत को सील कर निर्माण कार्य बंद करा दिया गया था.

ये भी पढ़े: Electrocution Case: बारिश बनी आफत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

बता दे कि लोकनायक अस्पताल परिसर में 22 मंजिला मातृ एवं शिशु केंद्र की इमारत का ढाई साल से निर्माण चल रहा है. यह कार्य दिल्ली सरकार का पीडब्ल्यूडी स्वदेशी सिविल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से करा रहा है. रविवार सुबह सुजीत इमारत के भूतल में पानी का मोटर चालू करने गया था जहां पानी में पैर रखते ही करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि शुरुआत जांच में इमारत का निर्माण कार्य करा रही कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है. मृतक के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है. कहा है कि वहां पहले से बिजली के तारों को लेकर लापरवाही बरती जा रही थी. सुजीत की ड्यूटी रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक थी. इसको लेकर सुजीत व अन्य श्रमिकों ने प्रोजेक्ट साइड हेड अनिल और एचआर हीरेस गिरधर ठेकेदार अमित शर्मा और बिजली की देखरेख करने वाले रामप्रवेश से शिकायत की थी. लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़े: एलएनजेपी अस्पताल में करंट लगने से मजदूर की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में निर्माणाधीन इमारत के भूतल में रविवार सुबह करंट लगने से श्रमिक की मौत के मामले में पुलिस ने निर्माण कार्य करा रही कंपनी और पीडब्ल्यूडी को नोटिस भेजा है. पुलिस ने स्वदेशी सिविल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राम अवतार को मामले की जांच में शामिल होने के साथ ही निर्माण से जुड़े सुरक्षा मानकों से संबंधित दस्तावेज की जानकारी मांगी है.

वही पीडब्ल्यूडी से निर्माण कराने संबंधित दस्तावेज और जिम्मेदार अधिकारी के बारे में जानकारी मांगी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को श्रमिक सुजीत के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शुरुआती रिपोर्ट में करंट से मौत की बात सामने आई है. रविवार को हुई घटना के बाद इमारत को सील कर निर्माण कार्य बंद करा दिया गया था.

ये भी पढ़े: Electrocution Case: बारिश बनी आफत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

बता दे कि लोकनायक अस्पताल परिसर में 22 मंजिला मातृ एवं शिशु केंद्र की इमारत का ढाई साल से निर्माण चल रहा है. यह कार्य दिल्ली सरकार का पीडब्ल्यूडी स्वदेशी सिविल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से करा रहा है. रविवार सुबह सुजीत इमारत के भूतल में पानी का मोटर चालू करने गया था जहां पानी में पैर रखते ही करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि शुरुआत जांच में इमारत का निर्माण कार्य करा रही कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है. मृतक के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है. कहा है कि वहां पहले से बिजली के तारों को लेकर लापरवाही बरती जा रही थी. सुजीत की ड्यूटी रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक थी. इसको लेकर सुजीत व अन्य श्रमिकों ने प्रोजेक्ट साइड हेड अनिल और एचआर हीरेस गिरधर ठेकेदार अमित शर्मा और बिजली की देखरेख करने वाले रामप्रवेश से शिकायत की थी. लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़े: एलएनजेपी अस्पताल में करंट लगने से मजदूर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.