नई दिल्ली: दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयारी में जुट गई है.
पुलिस का कहना है कि चुनाव के दौरान एक तरफ जहां व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी उनकी नजर बनी हुई है. ऐसे लोगों की जानकारी चुनाव आयोग को दी जाएगी.
आचार संहिता लागू
दिल्ली पुलिस के अनुसार चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के होने वाले कार्यक्रमों पर उनकी नजर है. दिल्ली के सभी जिलों में तैनात पुलिस को चुनाव के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. खासतौर से इलाके के घोषित बदमाशों पर नजर रखने के लिए कहा गया है ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न फैलाई जा सके.
अवैध शराब एवं हथियार पर नजर
चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस की नजर अवैध शराब और अवैध हथियार पर रहेगी. ऐसा देखने में आता है कि चुनाव के दौरान काफी संख्या में अवैध शराब और अवैध हथियारों को इस्तेमाल करने के मामले सामने आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी. इसके लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल को विशेष रूप से हिदायत दी गई है. इसके साथ ही चुनाव में अगर किसी बड़ी धन राशि के बारे में उन्हें सूचना मिलेगी तो इसे लेकर भी कार्रवाई की जाएगी.
तीन हजार से ज्यादा संवेदनशील बूथ
पुलिस के अनुसार दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ होंगे, जिनमें तीन हजार से ज्यादा अति संवेदनशील हैं. इनकी जानकारी इलाके के डीसीपी को है और उसे ध्यान में रखते हुए वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.
60 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी चुनाव के दौरान रहेंगे तैनात
पुलिस का कहना है कि चुनाव के दौरान 60 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे. इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बल की भी तैनाती की जाएगी. पुलिस द्वारा बॉर्डर पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है. पड़ोसी राज्यों के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. उनके साथ जल्द ही एक बैठक भी की जाएगी जिसमें चुनावी सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.