नई दिल्ली: राजधानी के थाना पहाड़गंज के नबी करीम क्षेत्र में पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन विराम के तहत पहाड़गंज स्थित कई बार में छापेमारी की, जिसमें जेम्स बार से पुलिस ने कुल 7 बार डांसरों और 5 लोगों समेत बार मालिक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पिछले काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पहाड़गंज इलाके में कई बार अवैध रूप से चल रहे हैं.
मामले में संज्ञान लेते हुए सेंट्रल जिला के डीसीपी संजय सैन के निर्देश पर पहाड़गंज और नबी करीम थाना पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया. यहां अखिलेश पाठक नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किए जा रहे जेम्स बार में पुलिसकर्मी नकली ग्राहक बनकर अंदर दाखिल हुए. उन्होंने देखा कि 7 महिलाएं डांस कर रही थीं, जिन पर 5 लोग पैसे लुटा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने इन महिलाओं और पांचों लोगों समेत बार के मालिक अखिलेश पाठक गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: अमन विहार पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा
बताया जा रहा है कि बार मालिक अखिलेश, दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला है और पिछले कई सालों से इस धंधे में संलिप्त है. वह दिल्ली डांस बार का काम शुरू किया था. पकड़ी गई बार डांसर, सिक्किम, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पंजाब की रहने वाली है. इन लड़कियों को उनके प्रतिदिन काम के हिसाब से रुपये दिए जाते थे. पुलिस के अनुसार, सभी लड़कियां बालिग हैं और अपनी मर्जी से इस काम में जुड़ी थी. दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 294/34 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले में दो बदमाशों को दबोचा, हाल ही में जेल से हुआ था रिहा