ETV Bharat / state

नाईट कर्फ्यू को लेकर दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया जागरूक - दिल्ली पुलिस नाईट कर्फ्यू

मंगलवार से राजधानी दिल्ली में नाईट कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है. इसे लेकर सभी जिलों में पुलिस ने 10 बजे तक बाजारों को बंद करवा दिया. काफी लोगों को नाईट कर्फ्यू कर बारे में जानकारी नहीं थी, इसके चलते मंगलवार रात पुलिस की तरफ से सख्ती नहीं बरती गई.

delhi police on night curfew
दिल्ली पुलिस कोरोना जागरूकता
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 7:29 PM IST

नई दिल्लीः मंगलवार से राजधानी में नाईट कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है. इसे लेकर राजधानी के सभी जिलों में पुलिस ने 10 बजे तक बाजारों को बंद करवा दिया. काफी लोगों को नाईट कर्फ्यू कर बारे में जानकारी नहीं थी, इसके चलते मंगलवार रात पुलिस की तरफ से सख्ती नहीं बरती गई. पुलिस का कहना है कि वह आने वाले दिनों में इसका सख्ती से पालन करवाएंगे.

पहले नाईट कर्फ्यू में लोगों को किया जागरूक

जानकारी के अनुसार राजधानी में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. मंगलवार को भी कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले दिल्ली में सामने आए हैं. इसकी वजह से दिल्ली सरकार ने मंगलवार से नाईट कर्फ्यू की घोषणा की है. इसके तहत अभी रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों को घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी. बहुत आवश्यक काम को लेकर सरकार की तरफ से छूट दी गई है. इस बाबत दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह नाईट कर्फ्यू का पालन करवाएं ताकि कोरोना की रफ्तार को कम किया जा सके.

यह भी पढ़ेंः-कार में अकेले हों तो भी मास्क लगाना अनिवार्य : दिल्ली हाईकोर्ट

नाइट कर्फ्यू का पालन करवाती दिखी पुलिस

मंगलवार को पहले नाईट कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस ने सभी बाजारों को समय से बंद करवा दिया. इसके साथ ही अनाउंसमेंट करते हुए जगह-जगह लोगों को नाईट कर्फ्यू के बारे में जानकारी दी. रात के समय जहां बाजार में चहल-पहल रहती थी, वह मंगलवार रात को सुनसान नजर आए. इसके साथ ही पूरी दिल्ली में पिकेट लगाकर पुलिस की टीम जांच के लिए तैनात की गई थी. इस टीम ने लोगों को बताया कि नाईट कर्फ्यू लगा हुआ है जिसके चलते लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक है. दिल्ली के सभी 15 जिलों में नाईट कर्फ्यू का पालन करवाया गया और वरिष्ठ अधिकारी खुद इस दौरान सड़कों पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना का बढ़ा कहर, AIIMS की ओपीडी सेवा 8 अप्रैल से बंद

सख्ती से करवाया जाएगा पालन

दिल्ली में लगाये गए नाईट कर्फ्यू का पालन पुलिस द्वारा सख्ती से करवाया जाएगा. पुलिस का कहना है कि काफी लोगों को पहले दिन जानकारी नहीं थी. इसकी वजह से उनकी तरफ से कोई सख्ती नहीं बरती गई. अभी लोगों को नाईट कर्फ्यू के प्रति जानकारी दी जा रही है. जिन लोगों को आवश्यक काम है, उन्हें सरकार एवं पुलिस की तरफ से पास भी जारी किए जा रहे हैं. लेकिन आने वाले दिनों में अगर कोई नाईट कर्फ्यू का उल्लंघन करेगा तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

नई दिल्लीः मंगलवार से राजधानी में नाईट कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है. इसे लेकर राजधानी के सभी जिलों में पुलिस ने 10 बजे तक बाजारों को बंद करवा दिया. काफी लोगों को नाईट कर्फ्यू कर बारे में जानकारी नहीं थी, इसके चलते मंगलवार रात पुलिस की तरफ से सख्ती नहीं बरती गई. पुलिस का कहना है कि वह आने वाले दिनों में इसका सख्ती से पालन करवाएंगे.

पहले नाईट कर्फ्यू में लोगों को किया जागरूक

जानकारी के अनुसार राजधानी में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. मंगलवार को भी कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले दिल्ली में सामने आए हैं. इसकी वजह से दिल्ली सरकार ने मंगलवार से नाईट कर्फ्यू की घोषणा की है. इसके तहत अभी रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों को घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी. बहुत आवश्यक काम को लेकर सरकार की तरफ से छूट दी गई है. इस बाबत दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह नाईट कर्फ्यू का पालन करवाएं ताकि कोरोना की रफ्तार को कम किया जा सके.

यह भी पढ़ेंः-कार में अकेले हों तो भी मास्क लगाना अनिवार्य : दिल्ली हाईकोर्ट

नाइट कर्फ्यू का पालन करवाती दिखी पुलिस

मंगलवार को पहले नाईट कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस ने सभी बाजारों को समय से बंद करवा दिया. इसके साथ ही अनाउंसमेंट करते हुए जगह-जगह लोगों को नाईट कर्फ्यू के बारे में जानकारी दी. रात के समय जहां बाजार में चहल-पहल रहती थी, वह मंगलवार रात को सुनसान नजर आए. इसके साथ ही पूरी दिल्ली में पिकेट लगाकर पुलिस की टीम जांच के लिए तैनात की गई थी. इस टीम ने लोगों को बताया कि नाईट कर्फ्यू लगा हुआ है जिसके चलते लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक है. दिल्ली के सभी 15 जिलों में नाईट कर्फ्यू का पालन करवाया गया और वरिष्ठ अधिकारी खुद इस दौरान सड़कों पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना का बढ़ा कहर, AIIMS की ओपीडी सेवा 8 अप्रैल से बंद

सख्ती से करवाया जाएगा पालन

दिल्ली में लगाये गए नाईट कर्फ्यू का पालन पुलिस द्वारा सख्ती से करवाया जाएगा. पुलिस का कहना है कि काफी लोगों को पहले दिन जानकारी नहीं थी. इसकी वजह से उनकी तरफ से कोई सख्ती नहीं बरती गई. अभी लोगों को नाईट कर्फ्यू के प्रति जानकारी दी जा रही है. जिन लोगों को आवश्यक काम है, उन्हें सरकार एवं पुलिस की तरफ से पास भी जारी किए जा रहे हैं. लेकिन आने वाले दिनों में अगर कोई नाईट कर्फ्यू का उल्लंघन करेगा तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Last Updated : Apr 7, 2021, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.