ETV Bharat / state

वसंत कुंज इलाके में कुत्ते के काटने से बच्चों की मौत मामले में पुलिस को PM रिपोर्ट का इंतजार - दिल्ली में कुत्तों का आतंक

कुत्ते के काटने से बच्चों की मौत मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. साथ ही पुलिस जानवरों के चिकित्सकों से सलाह लेगी और यह जानने की कोशिश करेगी कि बच्चों के शरीर पर मिले काटने के निशान कुत्तों के अलावा अन्य किस-किस जानवरों के हो सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 10:30 AM IST

नई दिल्ली: वसंत कुंज इलाके में रविवार को कुत्ते के काटने से बच्चों की हुई मौत मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने प्राथमिक रिपोर्ट में कहा है कि दोनों बच्चों के शरीर पर एक जैसे काटने के निशान थे और दोनों के सिर में चोट थी. साथ ही और दोनों के निजी अंग भी क्षत विक्षत मिले हैं. पुलिस जांच कर रही है कि किस जानवर के काटने से शरीर पर ऐसे निशान आ सकते हैं. इसके अलावा पुलिस विशेषज्ञों की राय भी ले रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 मार्च को बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया था. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है. जांच में सामने आया है कि दोनों घटनास्थल से करीब 200 मीटर तक कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है. पुलिस के साथ फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. इसके अलावा खून से सनी मिट्टी और कपड़े के टुकड़े आदि सबूत के तौर पर जमा किए गए हैं.

प्राथमिक रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों बच्चों के शरीर पर एक जैसे ही काटने के निशान मिले हैं और दोनों बच्चों की गर्दन की नशें भी कटी थीं. ऐसे में जो खून बहा है, उससे ही बच्चों की मौत हुई है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस जानवरों के डॉक्टरों से सलाह लेगी और यह जानने की कोशिश करेगी कि बच्चों के शरीर पर मिले काटने के निशान कुत्तों के अलावा अन्य किस-किस जानवरों के हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बुराड़ी पुलिस ने डकैती मामले का किया पर्दाफाश, सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: वसंत कुंज इलाके में रविवार को कुत्ते के काटने से बच्चों की हुई मौत मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने प्राथमिक रिपोर्ट में कहा है कि दोनों बच्चों के शरीर पर एक जैसे काटने के निशान थे और दोनों के सिर में चोट थी. साथ ही और दोनों के निजी अंग भी क्षत विक्षत मिले हैं. पुलिस जांच कर रही है कि किस जानवर के काटने से शरीर पर ऐसे निशान आ सकते हैं. इसके अलावा पुलिस विशेषज्ञों की राय भी ले रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 मार्च को बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया था. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है. जांच में सामने आया है कि दोनों घटनास्थल से करीब 200 मीटर तक कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है. पुलिस के साथ फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. इसके अलावा खून से सनी मिट्टी और कपड़े के टुकड़े आदि सबूत के तौर पर जमा किए गए हैं.

प्राथमिक रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों बच्चों के शरीर पर एक जैसे ही काटने के निशान मिले हैं और दोनों बच्चों की गर्दन की नशें भी कटी थीं. ऐसे में जो खून बहा है, उससे ही बच्चों की मौत हुई है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस जानवरों के डॉक्टरों से सलाह लेगी और यह जानने की कोशिश करेगी कि बच्चों के शरीर पर मिले काटने के निशान कुत्तों के अलावा अन्य किस-किस जानवरों के हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बुराड़ी पुलिस ने डकैती मामले का किया पर्दाफाश, सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.