नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में विगत कई दिनों से पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि स्कूल आते-जाते समय मनचलों द्वारा स्कूली छात्राओं पर फब्तियां कसी जा रही है. जिस कारण स्कूल आने जाने वाली छात्राओं में भय का माहौल व्याप्त हो गया था.
पहचान के लिए लाल रंग का जैकेट कराया उपलब्ध
इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में फिर से एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय कर दिया गया है.
सबसे विशेष बात यह है कि इस बार एंटी रोमियो स्क्वायड के जवानों की पहचान के लिए उन्हें लाल रंग का जैकेट उपलब्ध कराया गया है. ताकि स्कूली छात्राएं किसी मुसीबत के पड़ने पर दूर से ही उन्हें पहचान सके.
पुलिस कर्मियों को दी गई है खास ट्रेनिंग
एंटी रोमियो स्क्वायड के प्रभारी नीरज जादौन की मानें तो स्क्वाड में शामिल पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने बताया कि पहले अक्सर सुनने में यह आता था कि एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा ऑन द स्पॉट फैसला किया जाता रहा है जिस कारण पुलिस की काफी बदनामी होती रही है. लेकिन इस बार स्क्वाड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार का फैसला थाने में किया जाएगा. अगर किसी संदिग्ध पर उन्हें शक होता है तो उसे पकड़कर पहले थाने लाया जाएगा फिर उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
मनचलों को थमाया जा रहा है रेड कार्ड
एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि फब्तियां कसने वाले मनचलों को पहली बार रेड कार्ड दिया जा रहा है. अगर मनचलों के द्वारा फिर ऐसी कोई हरकत की जाती है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. सभी स्कूलों में रेड बॉक्स लगाए जा रहे हैं ताकि छात्राएं निर्भीक होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सके.