नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद बंदूक लूटने वाले दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उसके आपराधिक इतिहास को भी पुलिस खंगालने में जुटी हुई है. घायल बदमाश की पहचान केशव कुमार के रूप में की गई है. वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है.
साल 2021 में बदमाश गार्ड से बंदूक लूट कर फरार हो गया था. इस संबंध में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की तरफ से आरोपी के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की गई है. चेकिंग के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है, जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : Noida crime: नहीं थम रहे साइबर ठगी के मामले, ग्रेटर नोएडा में 3 लोगों से 18 लाख ठगे
घायल बदमाश ने वर्ष 2021 में एक बंदूक की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें आरोपी के खिलाफ विभिन्न धराओं के तहत थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपी फरार चल रहा था. घायल आरोपी पर लूट के मुकदमे में 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था. घायल बदमाश के खिलाफ कई केस दर्ज है. आरोपी का आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी खंगाली जा रही है.
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: ट्रांसफार्मर के तांबे की चोरी करने वाले दो चोर सहित एक रिसीवर गिरफ्तार