ETV Bharat / state

लॉकडाउन के मद्देनजर यूपी गेट बॉर्डर पर पुलिस कर रही सघन चेकिंग - Government of Uttar Pradesh

लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली को गाजियाबाद और नोएडा से जोड़ने वाले यूपी गेट बॉर्डर पर भी कौशांबी थाना पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है. सिर्फ ई-पास धारकों को ही जाने की इजाज़त दी जा रही है.

Kaushambi police station doing intensive checking at UP gate border
यूपी गेट बॉर्डर पर कौशांबी थाना पुलिस कर रही सघन चेकिंग
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 7:08 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके बाद से ही दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है. दिल्ली को गाजियाबाद और नोएडा से जोड़ने वाले यूपी गेट बॉर्डर पर भी कौशांबी थाना पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है और ई पास धारक वाहन चालकों को ही उत्तर प्रदेश में जाने की अनुमति दी जा रही है.

यूपी गेट बॉर्डर पर कौशांबी थाना पुलिस कर रही सघन चेकिंग


चलाया जा रहा जांच अभियान

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया था कि पूरे उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान कंटेनमेंट जोन और संवेदनशील इलाके में सघन सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान कोई वाहन चालक उत्तर प्रदेश में प्रवेश न कर सके इसके लिए सभी बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई है और सभी आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जांच करने के बाद जिन वाहन चालकों के पास वैलिड ई-पास या फिर वह जरूरी सेवा से जुड़े हैं उन्हें ही बॉर्डर पार करने की अनुमति दी जा रही है.


संचारी रोग की रोकथाम भी है लक्ष्य

लॉकडाउन की घोषणा करते समय उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारियों ने बताया था कि मानसून शुरू होते ही संचारी रोग के मामले के सामने आने लगते हैं. इस को ध्यान में रखते हुए 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है ताकि कंटेनमेंट जोन और संवेदनशील इलाकों को सेनेटाइज किया जा सके.

नई दिल्ली: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके बाद से ही दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है. दिल्ली को गाजियाबाद और नोएडा से जोड़ने वाले यूपी गेट बॉर्डर पर भी कौशांबी थाना पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है और ई पास धारक वाहन चालकों को ही उत्तर प्रदेश में जाने की अनुमति दी जा रही है.

यूपी गेट बॉर्डर पर कौशांबी थाना पुलिस कर रही सघन चेकिंग


चलाया जा रहा जांच अभियान

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया था कि पूरे उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान कंटेनमेंट जोन और संवेदनशील इलाके में सघन सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान कोई वाहन चालक उत्तर प्रदेश में प्रवेश न कर सके इसके लिए सभी बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई है और सभी आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जांच करने के बाद जिन वाहन चालकों के पास वैलिड ई-पास या फिर वह जरूरी सेवा से जुड़े हैं उन्हें ही बॉर्डर पार करने की अनुमति दी जा रही है.


संचारी रोग की रोकथाम भी है लक्ष्य

लॉकडाउन की घोषणा करते समय उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारियों ने बताया था कि मानसून शुरू होते ही संचारी रोग के मामले के सामने आने लगते हैं. इस को ध्यान में रखते हुए 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है ताकि कंटेनमेंट जोन और संवेदनशील इलाकों को सेनेटाइज किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.