ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार को ग्रेटर नोएडा के परी चौक पहुंची. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया और उसके बाद ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म में पहुंचकर भी व्यवस्था देखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से लोगों को जल्द निजात मिलेगी.

ncr news
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 8:22 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एक्शन मोड में दिख रही है. उन्होंने गौतम बुद्ध नगर का चार्ज संभालते ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही थी. उसी को लेकर सोमवार को कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक व जगत फार्म में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की बात कही है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ग्रेटर नोएडा की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया है. इस दौरान स्थलीय निरीक्षण भी किया गया है और देखा गया कि आखिर किस वजह से परी चौक पर जाम की स्थिति बनती है. उन्होने कहा कि इसको लेकर एक प्लान तैयार किया गया है. इसके बारे में जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर उस पर कार्य किया जाएगा और जल्द ही लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह
परी चौक पर लगने वाले जाम को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर स्पेस तो काफी है, लेकिन लेन सेरगिलेशन नहीं है. कई तरह के हल्के भारी वाहन यहां पर आते हैं. सभी वाहन एक साथ चलते हैं. इन वाहनों में डिसिप्लिन बनाने की जरूरत है. जिससे ट्रैफिक का दबाव कम हो. इसको लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया जाना जरूरी है. इसके अलावा फुट ओवर ब्रिज भी बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बसों के लिए हाईवे बनाया जाए तो काफी बेहतर रहेगा.

ये भी पढ़ें : नोएडा की सोसाइटी में अविवाहित लड़के-लड़कियों के रहने पर 1 जनवरी से प्रतिबंध, RWA का तुगलकी फरमान

नोएडा की कमिश्नर बनने के बाद से ही लक्ष्मी सिंह काफी एक्टिव दिख रही है. उनके द्वारा लगातार जिले में स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. जिले की यातायात व्यवस्था को लेकर वह पहले ही कई बार बात कर चुकी हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि पूरा जिला जाम मुक्त होना चाहिए और यातायात व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के साथ में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी ग्रेटर नोएडा व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : आगामी त्योहारों को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में 2 जनवरी तक धारा 144 लागू

नई दिल्ली/नोएडा : गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एक्शन मोड में दिख रही है. उन्होंने गौतम बुद्ध नगर का चार्ज संभालते ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही थी. उसी को लेकर सोमवार को कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक व जगत फार्म में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की बात कही है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ग्रेटर नोएडा की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया है. इस दौरान स्थलीय निरीक्षण भी किया गया है और देखा गया कि आखिर किस वजह से परी चौक पर जाम की स्थिति बनती है. उन्होने कहा कि इसको लेकर एक प्लान तैयार किया गया है. इसके बारे में जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर उस पर कार्य किया जाएगा और जल्द ही लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह
परी चौक पर लगने वाले जाम को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर स्पेस तो काफी है, लेकिन लेन सेरगिलेशन नहीं है. कई तरह के हल्के भारी वाहन यहां पर आते हैं. सभी वाहन एक साथ चलते हैं. इन वाहनों में डिसिप्लिन बनाने की जरूरत है. जिससे ट्रैफिक का दबाव कम हो. इसको लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया जाना जरूरी है. इसके अलावा फुट ओवर ब्रिज भी बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बसों के लिए हाईवे बनाया जाए तो काफी बेहतर रहेगा.

ये भी पढ़ें : नोएडा की सोसाइटी में अविवाहित लड़के-लड़कियों के रहने पर 1 जनवरी से प्रतिबंध, RWA का तुगलकी फरमान

नोएडा की कमिश्नर बनने के बाद से ही लक्ष्मी सिंह काफी एक्टिव दिख रही है. उनके द्वारा लगातार जिले में स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. जिले की यातायात व्यवस्था को लेकर वह पहले ही कई बार बात कर चुकी हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि पूरा जिला जाम मुक्त होना चाहिए और यातायात व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के साथ में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी ग्रेटर नोएडा व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : आगामी त्योहारों को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में 2 जनवरी तक धारा 144 लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.