ETV Bharat / state

Betting in IPL: आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद - पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी

दिल्ली में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने उनके पास से लैपटॉप सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Police arrested two persons for betting on IPL
Police arrested two persons for betting on IPL
author img

By

Published : May 21, 2023, 3:01 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से दो लैपटॉप, बेटिंग असिस्टेंट सॉफ्टवेयर, 15 कॉल रिकॉर्डिंग वाले मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, इंटरनेट राउटर, सेटअप बॉक्स, केलक्यूलेटर, लैपटॉप चार्जर आदि बरामद किया है. आरोपियों की पहचान खैरपुर कोटला निवासी अमित चौधरी (45) और खैरपुर निवासी सुनील (35) के तौर पर हुई है.

इस बारे में जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि जुआ/स्नैचिंग/डकैती को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रैप लगाए गए थे. साथ ही पुलिसकर्मियों को अपराधियों की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गई थी. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि थाना हौज खास इलाके में एक हाईप्रोफाइल आईपीएल सट्टा रैकेट संचालित किया जा रहा है.

सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. साथ ही छापेमारी के लिए एसीपी राजेश कुमार बवानिया ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर धीरज कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई जय किशन, एसआई दयानंद, एएसआई अशोक, जोगिंदर, अशोक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र, जुगल भाटी, कृष्ण, कॉन्स्टेबल संदीप पूनिया, अशोक और योगिंदर को शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें-दक्षिणी दिल्ली में गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में दो बदमाश गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र की जांच की गई और मैनुअल स्रोतों के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण इनपुट एकत्र किए गए. सट्टा रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिलने के बाद टीम हरकत में आई और छापेमारी कर वहां से 2 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों के साथ हुई साइबर ठगी

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से दो लैपटॉप, बेटिंग असिस्टेंट सॉफ्टवेयर, 15 कॉल रिकॉर्डिंग वाले मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, इंटरनेट राउटर, सेटअप बॉक्स, केलक्यूलेटर, लैपटॉप चार्जर आदि बरामद किया है. आरोपियों की पहचान खैरपुर कोटला निवासी अमित चौधरी (45) और खैरपुर निवासी सुनील (35) के तौर पर हुई है.

इस बारे में जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि जुआ/स्नैचिंग/डकैती को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रैप लगाए गए थे. साथ ही पुलिसकर्मियों को अपराधियों की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गई थी. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि थाना हौज खास इलाके में एक हाईप्रोफाइल आईपीएल सट्टा रैकेट संचालित किया जा रहा है.

सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. साथ ही छापेमारी के लिए एसीपी राजेश कुमार बवानिया ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर धीरज कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई जय किशन, एसआई दयानंद, एएसआई अशोक, जोगिंदर, अशोक कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र, जुगल भाटी, कृष्ण, कॉन्स्टेबल संदीप पूनिया, अशोक और योगिंदर को शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें-दक्षिणी दिल्ली में गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में दो बदमाश गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र की जांच की गई और मैनुअल स्रोतों के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण इनपुट एकत्र किए गए. सट्टा रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिलने के बाद टीम हरकत में आई और छापेमारी कर वहां से 2 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों के साथ हुई साइबर ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.