नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में थार पर सवार होकर करीब आधा दर्जन से अधिक युवकों का स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसका संज्ञान लेते हुए गाड़ी नंबर के आधार पर 25500 रुपए का चालान किया गया. इस मामले में पुलिस ने थार और उस पर सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी थी. शनिवार को पुलिस ने इनमें से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं वह असलहा भी बरामद हुआ है, जो वीडियो में दिख रहा था. बताया जा रहा है कि वह नकली है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है.
दरअसल, 28 अप्रैल 2023 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक थार चालक अपने साथियों को गाड़ी के ऊपर बैठाकर गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए स्टंट कर रहा है. इस सूचना का संज्ञान लेते हुए थाना फेस-2 पर धारा-279 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वायरल वीडियो के संबंध में कार्रवाई करते हुए थाना फेस-2 सेंट्रल नोएडा पुलिस ने वीडियो में दिख रहे स्टंटबाज रणपाल सिंह उर्फ रोनी ठाकुर को गिरफ्तार किया है, जिसके इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो अपलोड है. इसी के साथ ही इसके साथी अंशुल, सोनू पाल और नितिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. स्टंट बाजों ने बताया कि "हम लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं, तथा वीडियो में दिखाई दे रहे असलाह मात्र दिखावटी है. इसमें से कोई भी असलाह असली नहीं है."
इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में G20 समिट को लेकर तैयारियां तेज, शहर को सजाने-संवारने में जुटा प्राधिकरण
डीसीपी सेंट्रल जोन राम बदन सिंह ने बताया कि पकड़े गए स्टंटबाजो का वाहन पर इस प्रकार स्टंट करना अवैधानिक और खतरनाक है. रणपाल उर्फ रोनी ठाकुर ने यह भी बताया कि वीडियो में प्रयुक्त वाहन नितिन के मित्र राहुल का था, जो अब नोएडा में नहीं रहता है, जो वर्तमान समय में बिक्री होकर सुभाष के नाम पंजीकृत है. यह वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है, जो 1 मार्च 2022 को अपलोड किया गया था. साथ ही स्टंटबाजो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: लिव इन पार्टनर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बहन के साथ मिलकर की थी हत्या