नई दिल्ली: गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां जाने वाले (PM Narendra Modi visit to Morbi) हैं. वे हादसे में घायल परिजनों और लोगों से मुलाकात करेंगे. साथ ही जिन्होंने अपनों को खो दिया है उनसे भी मुलाकात कर उनकी दुख को बांटने की कोशिश करेंगे.
इस बीच मंगलवार सुबह दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कुछ तस्वीरें जारी कर उन तस्वीरों को मोरबी के जिला अस्पताल का बताया है. इन तस्वीरों में रंग रोगन होते हुए दिखाई दे रहा है. टाइल्स आदि ठीक किए जा रहे हैं. इसको लेकर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया है कि, "किसी के घर में मृत्यु हो जाए, तो रंगाई पुताई करवाता है? अस्पताल के अंदर 134 लाशें पड़ी हैं और हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है."
-
किसी के घर में मृत्यु हो जाए, तो रंगाई पुताई करवाता है ?
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अस्पताल के अंदर 134 लाशे पड़ी है, और हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है । pic.twitter.com/dBxYJhNXAD
">किसी के घर में मृत्यु हो जाए, तो रंगाई पुताई करवाता है ?
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 1, 2022
अस्पताल के अंदर 134 लाशे पड़ी है, और हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है । pic.twitter.com/dBxYJhNXADकिसी के घर में मृत्यु हो जाए, तो रंगाई पुताई करवाता है ?
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 1, 2022
अस्पताल के अंदर 134 लाशे पड़ी है, और हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है । pic.twitter.com/dBxYJhNXAD
अपने विधायक सौरभ भारद्वाज के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस पर कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने भी लिखा है कि, "27 साल में भाजपा ने सरकारी अस्पतालों में कोई काम नहीं किया. आज प्रधानमंत्री जी के दौरे के समय देश गुजरात के अस्पतालों का सच. 27 साल की भाजपा की नाकामी का सच न देख ले, इसलिए लाशों के बीच, मातम के माहौल में भी रंगाई पुताई की जा रही है. बेहद शर्मनाक है ये सब."
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी आज मोरबी जाएंगे, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट श्रीनिवास ने भी इन तस्वीरों का हवाला देते हुए ट्वीट किया और लिखा है कि, शहंशाह Event के लिए मोरबी पधार रहे है. रातों-रात 27 साल के विकास को निखारने के लिए अस्पताल में रंग-रोगन शुरू हो चुका है."
बता दें कि गुजरात के मोरबी में रविवार शाम केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने से करीब 500 लोग मच्छु नदी में गिर गए. हादसे में 134 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. अधिकारियों के अनुरूप यह सस्पेंशन ब्रिज 140 साल पुराना था और 2 साल तक बंद रहा था. हाल ही में दो करोड़ रुपये की लागत से इसकी मरम्मत का काम हुआ था. दिवाली के एक दिन बाद 25 अक्टूबर को ही इसे आम लोगों के लिए खोला गया था. जिस समय हादसा हुआ उस समय पुल के ऊपर करीब 500 लोग खड़े थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप