बता दें कि कार्यक्रम के लिए उपयुक्त तैयारियां नहीं होने के चलते यहां गोयल ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन, महाप्रबंधक से लेकर मंडल रेल प्रबंधक और अपर मंडल रेल प्रबंधक को जमकर लताड़ा.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
दरअसल, 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड रेल गाड़ी ट्रेन18 का उद्घाटन नई दिल्ली स्टेशन से करने वाले हैं. लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री मोदी से समय मिलने के बाद उद्घाटन को लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं. हालांकि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जब इसका जायजा लिया तब उन्हें ये इंतजाम पसंद नहीं आए.
गोयल ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ये कबूतर खाना क्यों बना रखा है जबकि सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी आने वाले हैं. उन्होंने पूछा कि बारिश के मौसम में वाटरप्रूफ पंडाल लगाने के लिए भी अलग से निर्देष देने पड़ेंगे क्या...उन्होंने कहा कि 2000 लोगों के लिए इंतजाम होना है और अभी तक कोई तैयारी नहीं है. गोयल ने यहां साफ किया कि कार्यक्रम को लेकर कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें कि इन्हीं बदलावों के तहत सलून लाइन नंबर 2 और 3 पर 50 मीटर तक लाइन साफ की गई है. यहां इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग प्वाइंट विपक्ष को भी हटाया गया है. इसके साथ ही यहां एक साफ-सफाई और साज-सजावट के भी इंतजाम किए जा रहे हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)