नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है. वहीं दूसरी तरफ यहां लोगों के लिए पानी भी बड़ी समस्या बनी हुई है. राजाधानी के अधिकांश इलाकों में अभी भी पानी की समस्या बरकरार है. ताजा मामला पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के आनंद पर्वत इलाके से सामने आया है. यहां से आम आदमी पार्टी के विधायक राज कुमार आनंद है, जो केजरीवाल सरकार में मंत्री भी हैं. बावजूद इसके क्षेत्र में पानी की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है.
लोगों ने किया प्रदर्शन: पानी की समस्या से परेशान आनंद पर्वत इलाके के लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर के बाहर रविवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी लोगों ने सड़क को जाम भी कर दिया. इस दौरान लोगों ने दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इलाके में पानी की समस्या तो कई सालों से है, लेकिन पिछले एक महीने से पानी बिलकुल नहीं आ रहा है. दिल्ली जल बोर्ड के कई बार चक्कर काट कर परेशान हो गए. विधायक को भी कई बार कंप्लेंट दे चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. लोगों का आरोप है कि विधायक और अधिकारी इधर उधर की बात कर असल में जो समस्या उसको टाल देते हैं. पानी के इंतजार में दिन और रात लोगों को जागना पड़ता है, फिर भी नहीं मिल पाता. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. कपड़े नहीं धूल पा रहे हैं.
महिलाओं ने बताया कि दिल्ली सरकार ने वोट लेने से पहले तो बड़े-बड़े दावे और वादे किए थे. लेकिन आज कोई भी नेता यहां पर झांकता नहीं. कई बार समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारियों से लिखित में शिकायत दे चुके हैं. अधिकारी कहते हैं कि सिर्फ पाइपलाइन खराब है 8 दिन हो चुके हैं अभी तक पाइपलाइन ठीक नहीं हुई है. मजबूरन लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा है, ताकि पानी की समस्या का समाधान हो सकें.
ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: पूर्व महापौर जयप्रकाश ने केजरीवाल सरकार को घेरा- जल बोर्ड पर लगाया लापरवाही का आरोप