नई दिल्ली: खादी के कपड़ों की डिमांड धीरे-धीरे हर उम्र के लोगों में बढ़ती जा रही है. अब खादी केवल बुजुर्ग ही नहीं, युवाओं को भी खासा पसंद आ रहा है. हर साल 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के उपलक्ष्य में काफी संख्या में लोग खादी की खरीदारी करते हैं. गांधी जयंती पर दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित खादी इंडिया शोरूम में लोगों में खादी के प्रति काफी जोश और उत्साह देखा गया. खास अवसर पर सीपी में स्थित खादी इंडिया शोरूम में लोगों को विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है.
50 प्रतिशत तक मिल रही छूट: गांधी जयंती पर सुबह से ही खादी इंडिया के आउटलेट पर ग्राहकों की काफी भीड़ रही. इस आउटलेट पर कई बड़े नेता पहुंचे और खादी की खरीदारी की. दिन को और खास बनाने के लिए आउटलेट के अंदर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बड़ी सी मूर्ति लगाई गई है. जो कोई भी वहां खरीदारी करने आ रहा है, वो सबसे पहले महात्मा गांधी को नमन कर रहा है. उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर ही लोग आउटलेट के अंदर खरीदारी करने जा रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी भी इस आउटलेट पर पहुंचे. सोमवार सुबह बीजेपी के कई सांसद और मंत्री भी वहां पर पहुंचे. महिलाओं ने बताया कि वो कई सालों से लगातार इस स्टोर से खरीदारी कर रहे हैं. आज के दिन विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है. सिल्क की साड़ियों और सूटों पर 20% से अधिक ऑफर है, तो वहीं खादी के कुछ प्रोडक्ट जिन्हें हम खाने-पीने में इस्तेमाल करते हैं उन पर 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर IIT दिल्ली में खुला खादी ग्राम उद्योग का शोरूम, जमकर हुई खरीदारी
जेपी नड्डा ने भी की खरीदारी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सोमवार को गांधी जयंती पर सीपी स्थित खादी इंडिया शोरूम में पहुंचे. नड्डा वहां अपनी पत्नी के साथ खरीदारी के लिए पहुंचे थे. उन्होंने खादी को भारतीय धरोहर और विरासत का प्रतीक बताया और लोगों से खादी उत्पाद खरीदने की अपील की. नड्डा ने खादी स्टोर का दौरा किया और वहां से कुछ वस्त्र भी खरीदे. स्टोर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि स्थान-स्थान पर खादी का उपयोग बढ़ने से देश को आत्मनिर्भर बनाने में मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Gandhi Jayanti Special: स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कई बार गाजियाबाद आए थे महात्मा गांधी, युवाओं में भरा था जोश