नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया. अलसुबह से हो रही भारी बारिश के बाद शहर के निचले हिस्सों में हुआ जलभराव की खबरें आ रही हैं. सुबह हुई बारिश से दिल्ली, नोएडा व गुरुग्राम के कई इलाकों में पानी भर गया. तेज हवाओं के साथ अचानक हुई बारिश ने वीकेंड को खुशनुमा बना दिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम
IMD के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब रह सकता है. वहीं 20, 21 और 22 अगस्त को बूंदाबांदी होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के आसपास रह सकता है. 23 और 24 अगस्त को मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि अगस्त के बचे हुए दिनों में बारिश होने की संभावना कम है.
अगस्त महीने में अब तक कम ही बारिश हुई है. मौसम विभाग ने शनिवार को हल्की बारिश की उम्मीद जताई थी. तस्वीरें राजधानी दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड और तस्वीर कर्तव्य पथ की हैं जहां सुबह से ही बारिश हो रही है. दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव की समस्या देखी जा रही है.
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 53 से 77 प्रतिशत तक रहा. दिल्ली-एनसीआर के सबसे गर्म इलाकों में फरीदाबाद का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री, नजफगढ़ का 38.7, पीतमपुरा का 38.9 डिग्री और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 39 डिग्री रहा.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्लीवासियों को आज मिलेगी गर्मी से राहत, कई जगहों पर बारिश के आसार