नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को बादल छाने और बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. यहां के बुराड़ी, सिविल लाइन, केशव नगर, वजीराबाद और तिमारपुर आदि जगहों पर कई इलाकों में बूंदाबांदी के साथ ठंडी हवाएं भी चली. इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी विभोक्ष के चलते बुधवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई थी. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिलने वाली है, लेकिन गुरुवार को आसमान में बाद छाए रह सकते हैं, जिससे बूंदाबांदी की संभावना है.
वहीं बात अगर करें लू की, तो पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर इस सप्ताह लू चलने की आशंका नहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 18 मई तक हल्की बारिश के साथ आंधी चलने की भी संभावना है. वहीं वीकेंड तक दिल्ली में तापमान करीब 43-44 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिसके बाद अगले सप्ताह तापमान में गिरावट के आसार हैं. देश के अन्य राज्यों की बात करें, तो पूर्वोत्तर भारत में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. साथ ही राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली की हवा में धूल, लोगों का सांस लेना मुश्किल, कब तक रहेगा ऐसा मौसम? जानिए एक्सपर्ट से
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को यह 200 से कम था लेकिन धूल भरी आंधी चलने से एक्यूआई में बढ़ोतरी देखने को मिली. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार दोपहर तीन बजे तक दिल्ली का एक्यूआई 162 था, जो शाम चार बजे तक 54 हो गया. उधर जहांगीरपुरी में पीएम 10 का स्तर 3,826 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर और अरबिंदो मार्ग पर 2,565 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक बढ़ गया. बता दें कि पीएम 10 का स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर (24 घंटे की अवधि के लिए) तक सुरक्षित माना जाता है.
यह भी पढ़ें-Weather in Delhi: दिल्ली में फिलहाल पड़ेगी गर्मी, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कब मिलेगी राहत