नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तीन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से 24 घंटे के अंदर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है. पहले मामले में थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 25 में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी और उसके बेटे ने उसके पति के पेंशन अकाउंट से करीब 70 लाख रुपये निकाल लिए हैं. वहीं, दूसरे मामले में आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों की ठगी हुई है, जबकि तीसरे मामले में खबर छपवाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है.
अखबार में खबर छपवाने के नाम पर ठगी: थाना सेक्टर-113 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपना व्यापार शुरू किया है. कुछ लोगों ने अपने आपको पीआर एजेंसी का अधिकारी बताकर उनसे संपर्क किया और उनकी कंपनी के बारे में मीडिया में सकारात्मक खबर छपवाने के नाम पर उनसे 11,700 रुपये ले लिए. वहीं चौथा मामला पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 8 लाख 77 हजार की ठगी करने का है. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 25 में रहने वाली सुरेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बेटी के यहां यूएसए चली जाती हैं. इसी बीच उनकी नौकरानी मीना और उसके बेटे रियाजुल ने उनके पति के पेंशन खाते से धोखाधड़ी करके करीब 70 लाख रुपये निकाल लिए.
आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी: ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि शोभा निवासी तुलसी विहार कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक पार्लर और कॉस्मेटिक की दुकान चलाती हैं. 3 अप्रैल को उनके यहां एक महिला आई. उसने अपना नाम सुनीता उर्फ प्रियंका बताया. इसी बीच उसने कहा कि अगर आंगनबाड़ी में नौकरी करनी है, तो कुछ पैसे खर्च करके नौकरी लग सकती है. जिसके बाद तुम्हें 22 हजार रुपए प्रति महीना वेतन मिलेगा. पीड़िता के अनुसार आरोपी महिला ने उससे 2 बार में 10 हजार रुपये आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर ले लिए. बाद में पता चला कि उसने दर्जनों लोगों को अपने जाल में फंसा कर अब तक लाखों रुपये की ठगी कर ली है.
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर की गई ठगी: थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 72 में रहने वाली स्नेहा तोमर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. उनसे कहा गया कि पार्ट टाइम जॉब करने पर उन्हें मोटी रकम की कमाई होगी. उन्होंने बताया कि ठगो ने उन्हें एक सोशल मीडिया पर जोड़ लिया और यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने का टास्क दिया. उन्होंने बताया कि टास्क को पूरा करने पर उन्होंने कुछ पैसे शुरुआती दौर में दिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता से 4-5 टास्क पूरा करवाया और आरोपियों ने टैक्स आदि के नाम पर पीड़िता से करीब 8,73,000 रुपये जमा करवा लिए. बाद में पीड़िता को पता चला कि वह ठगी की शिकार हुई हैं.
ये भी पढ़ें: बाइक पर सवार होकर स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
गौतमबुध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि सभी मामले में पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Misbehavior with Woman: IGI एयरपोर्ट के एक बड़े होटल पर महिला के साथ बदसलूकी करने के आरोप में केस दर्ज