नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों को भले ही बेहतर करने के खूब दावे किए जा रहे हो, लेकिन एजेंसी की लापरवाही का आलम ये है कि मादीपुर विधानसभा के तहत आने वाले रघुवीर नगर में साल भर पहले सीवर डालने के नाम पर सड़क को तोड़ा गया था, लेकिन अभी तक उसको नहीं बनाया गया. ऐसे में यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सड़क टूटी होने से परेशान हो रहे लोग
रघुबीर नगर इलाके में पिछले एक साल से अधिक समय से मुख्य सड़क टूटी है, लेकिन संबंधित विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा. जिसका खामियाजा यहां रहने वाले लोगों को झेलना पड़ रहा है. खुदी हुई सड़क के कारण आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बेवजह धूल फांकनी पड़ती है. साथ ही आसपास में जो धार्मिक स्थल है वो साफ सफाई के बावजूद धूल से भर जाता है.
वहीं, लोगों का कहना है कि पानी और सीवर लाइन डालने के नाम पर साल भर पहले इस सड़क को खोदा गया था, लेकिन उसके बाद अब तक न काम पूरा हुआ है और ना ही टूटी हुई सड़क को ठीक कराया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क के बीचो बीच पत्थर रख दिया गया है, जिससे एक तरफ का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है और आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि यह सड़क राजौरी गार्डन से पश्चिम विहार जाने के रास्ते को जोड़ती है इसलिए हजारों लोग यहां से रोज गुजरते हैं.
बीजेपी पार्षद का कहना है यह एक बड़ी लापरवाही है जिसका खामियाजा आसपास के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिस हिस्से में काम हो गया है उस सड़क को दोबारा कम से कम बना देना चाहिए था. जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं, काम में देरी और सड़क को बनाने संबंधी सवाल जब जलबोर्ड के जोनल दफ्तर के कर्मचारी से पूछा गया तो उनका कहना था कि फंड की कमी के कारण सीवर का काम पूरा नहीं हों पाया है और काम पूरा होने के बाद ही सड़क को दुरुस्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना: जिला अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव