नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान खत्म हो चुका है मगर उसके बाद भी भाजपाई बनने की होड़ लगी हुई है. बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की मौजूदगी में आज कई गणमान्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली.
कई अधिकारी भाजपा में हुए शामिल
बता दें कि मध्य प्रदेश एवं दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वह कानून विद मूलचंद गर्ग, दिल्ली बार काउंसिल के निर्वाचित सदस्य डीके सिंह, दिल्ली बार काउंसिल के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पीयूष गुप्ता, डीडीए इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष परम यादव, सर गंगाराम अस्पताल के लिवर ट्रांसप्लांट के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर सुरेश सिंह सहित कई अधिवक्ता, समाज सेवी, विशिष्ट सरकारी पदों पर रहे अधिकारी बुधवार को भाजपा में शामिल हुए.
'कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता है'
इस मौके पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया और कहा कि दिल्ली में भाजपा के प्रति लोगों के उत्साह व जोश को देखते हुए पार्टी से जुड़ने वालों का क्रम जारी है. दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत व लगन से यह साबित कर दिखाया है कि कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता है.
'मोदी के नेतृत्व में है सबको अटल विश्वास'
मनोज तिवारी ने कहा कि उसे करने की नियत साफ होनी चाहिए. जैसा कि भाजपा के मूल मंत्र में है. साफ नियत, सही विकास के आधार पर सबका साथ सबका विकास और विश्वास के साथ आज हम क्या संदेश देश के कोने-कोने में पहुंचाने में सफल हो पाए. सदस्यता अभियान में लोगों की भारी संख्या में जोड़ना इस बात को स्पष्ट करता है कि भाजपा की नीतियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व शक्ति में उनका अटल विश्वास है.
बता दें कि भाजपा का सदस्यता अभियान गत 6 जुलाई को शुरू हुआ था. इस दौरान देशभर में पार्टी ने दो करोड़ नए लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखी थी. जबकि सदस्यता अभियान के प्रमुख बनाए गए शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि 20 अगस्त तक चले सदस्यता अभियान में तकरीबन 3.5 करोड़ लोग अभी तक जुड़ चुके हैं.