नई दिल्ली: सागरपुर इलाके में देर रात एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना पीसीआर को दी गई. सूचना मिलते ही पीसीआर जब मौके पर पहुंची तो वहां काफी गाड़ियां खड़ी थी. सकरी गली होने के चलते वहां तक गाड़ी भी नहीं जा सकती थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने समझदारी दिखाते हुए खुद आग को बुझाया. और वहां के लोगों से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटवाया जिससे आग दूसरी गाड़ियों तक नहीं पहुंच सकी.
डीसीपी शरत सिन्हा ने क्या कहा
इस मामले में डीसीपी शरत सिन्हा ने बताया कि 22 नवंबर सुबह करीब 2 बजे पीसीआर की मोबाइल वैन में एएसआई बिजेंद्र और सिपाही सागरपुर इलाके में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान ही उन्हें कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि सागरपुर इलाके के शनि बाजार रोड स्थित खड़ी कार में अचानक आग लग गई. सूचना को गंभीरता से लेत हुए पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. वहीं, आग सकरी गली में लगे होने के कारण पीसीआर की गाड़ी वहां नहीं पहुंच पा रही थी. जिसके बाद पुलिस को ये अंदाजा लग चुका था कि दमकल की गाड़ी यहां नहीं पहुंच सकती है.
पुलिसकर्मियों ने सिलेंडर और रेत से बुझाई आग
घटनास्थल की स्थिति देखते हुए पुलिसकर्मियों ने खुद आग बुझाने वाला सिलेंडर, पानी और रेत लेकर आग बुझाने में जुट गए. वहीं, समझदारी का परिचय देते हुए पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर मौजूद अन्य गाड़ियों को वहां से तुरंत हटवाया और आग बुझाने में सफल रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने भी पुलिस का भरपूर सहयोग किया.