ETV Bharat / state

शाबास दिल्ली पुलिस! खड़ी कार में लगी आग को PCR टीम ने बुझाया - new delhi news

नई दिल्ली स्थित सागरपुर इलाके में खड़ी गाड़ी में आग लग गई. जिसके बाद पीसीआर को इसकी सूचना दी गई. पीसीआर ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से खुद आग को बुझाया.

कार में लगी आग, Car fire
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 9:31 PM IST

नई दिल्ली: सागरपुर इलाके में देर रात एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना पीसीआर को दी गई. सूचना मिलते ही पीसीआर जब मौके पर पहुंची तो वहां काफी गाड़ियां खड़ी थी. सकरी गली होने के चलते वहां तक गाड़ी भी नहीं जा सकती थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने समझदारी दिखाते हुए खुद आग को बुझाया. और वहां के लोगों से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटवाया जिससे आग दूसरी गाड़ियों तक नहीं पहुंच सकी.

पीसीआर टीम ने कार में लगी आग को बुझाया

डीसीपी शरत सिन्हा ने क्या कहा

इस मामले में डीसीपी शरत सिन्हा ने बताया कि 22 नवंबर सुबह करीब 2 बजे पीसीआर की मोबाइल वैन में एएसआई बिजेंद्र और सिपाही सागरपुर इलाके में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान ही उन्हें कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि सागरपुर इलाके के शनि बाजार रोड स्थित खड़ी कार में अचानक आग लग गई. सूचना को गंभीरता से लेत हुए पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. वहीं, आग सकरी गली में लगे होने के कारण पीसीआर की गाड़ी वहां नहीं पहुंच पा रही थी. जिसके बाद पुलिस को ये अंदाजा लग चुका था कि दमकल की गाड़ी यहां नहीं पहुंच सकती है.

पुलिसकर्मियों ने सिलेंडर और रेत से बुझाई आग

घटनास्थल की स्थिति देखते हुए पुलिसकर्मियों ने खुद आग बुझाने वाला सिलेंडर, पानी और रेत लेकर आग बुझाने में जुट गए. वहीं, समझदारी का परिचय देते हुए पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर मौजूद अन्य गाड़ियों को वहां से तुरंत हटवाया और आग बुझाने में सफल रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने भी पुलिस का भरपूर सहयोग किया.

नई दिल्ली: सागरपुर इलाके में देर रात एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना पीसीआर को दी गई. सूचना मिलते ही पीसीआर जब मौके पर पहुंची तो वहां काफी गाड़ियां खड़ी थी. सकरी गली होने के चलते वहां तक गाड़ी भी नहीं जा सकती थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने समझदारी दिखाते हुए खुद आग को बुझाया. और वहां के लोगों से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटवाया जिससे आग दूसरी गाड़ियों तक नहीं पहुंच सकी.

पीसीआर टीम ने कार में लगी आग को बुझाया

डीसीपी शरत सिन्हा ने क्या कहा

इस मामले में डीसीपी शरत सिन्हा ने बताया कि 22 नवंबर सुबह करीब 2 बजे पीसीआर की मोबाइल वैन में एएसआई बिजेंद्र और सिपाही सागरपुर इलाके में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान ही उन्हें कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि सागरपुर इलाके के शनि बाजार रोड स्थित खड़ी कार में अचानक आग लग गई. सूचना को गंभीरता से लेत हुए पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. वहीं, आग सकरी गली में लगे होने के कारण पीसीआर की गाड़ी वहां नहीं पहुंच पा रही थी. जिसके बाद पुलिस को ये अंदाजा लग चुका था कि दमकल की गाड़ी यहां नहीं पहुंच सकती है.

पुलिसकर्मियों ने सिलेंडर और रेत से बुझाई आग

घटनास्थल की स्थिति देखते हुए पुलिसकर्मियों ने खुद आग बुझाने वाला सिलेंडर, पानी और रेत लेकर आग बुझाने में जुट गए. वहीं, समझदारी का परिचय देते हुए पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर मौजूद अन्य गाड़ियों को वहां से तुरंत हटवाया और आग बुझाने में सफल रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने भी पुलिस का भरपूर सहयोग किया.

Intro:नई दिल्ली
सागरपुर इलाके में देर रात एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. कॉल मिलते ही पीसीआर जब मौके पर पहुंची तो वहां काफी गाड़ियां खड़ी थी. सकरी गली होने के चलते वहां तक गाड़ी भी नहीं जा सकती थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने समझदारी दिखाते हुए खुद आग को बुझाया और वहां के लोगों से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटवाया. इसकी वजह से आग दूसरी गाड़ियों तक नहीं पहुंच सकी.


Body:डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार 22 नवंबर की सुबह लगभग दो बजे पीसीआर की मोबाइल वैन में एएसआई बिजेंद्र और सिपाही सागरपुर इलाके में गश्त कर रहे थे. उसी समय उन्हें कॉल मिली कि सागरपुर के शनि बाजार रोड पर आग लग गई है. कॉल की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस टीम वहां के लिए रवाना हुई. कुछ ही मिनटों में वहां पहुंची पीसीआर की टीम ने देखा कि एक कार में आग लगी हुई है. बेहद तंग गली में यह आग लगी थी और वहां पीसीआर की गाड़ी नहीं दाखिल हो पा रही थी.






Conclusion:पुलिसकर्मियों ने सिलेंडर और रेत से बुझाई आग
पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि यहां तक दमकल की गाड़ियों के लिए पहुंचना मुश्किल होगा. इसलिए वह आग बुझाने वाला सिलेंडर, पानी और रेत से आग बुझाने में खुद जुट गए. वहीं समझदारी का परिचय देते हुए उन्होंने वहां मौजूद अन्य गाड़ियों को स्थानीय लोगों की मदद से हटवाया. स्थानीय लोग भी आग बुझाने में पुलिस का हाथ बंटाने लगे. कुछ ही देर में आग को बुझा लिया गया. पुलिसकर्मियों की सूझबूझ की वजह से आग बड़ा रूप नहीं ले सकी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.