ETV Bharat / state

दिल्ली में 27 अक्टूबर से शुरू होगा 'पटाखा नहीं दीया जलाओ' अभियान - दिल्ली में नया अभियान

दिवाली पर प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार नया अभियान शुरू करने जा रही है. 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस अभियान का नाम 'पटाखा नहीं दीया जलाओ' होगा.

http://10.10.50.70//delhi/25-October-2021/del-ndl-01-anticrackerscampaignindelhi-7201255_25102021153555_2510f_1635156355_426.jpeg
http://10.10.50.70//delhi/25-October-2021/del-ndl-01-anticrackerscampaignindelhi-7201255_25102021153555_2510f_1635156355_426.jpeg
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 6:47 PM IST

नई दिल्ली: प्रदूषण रोकने की दिशा में दिल्ली सरकार तमाम कदम उठा रही है. दिवाली के मौके पर पटाखों से प्रदूषण न हो इसी के मद्देनजर एंटी क्रैकर्स कैंपेन के रूप में यहां 'पटाखा नहीं दीया जलाओ' अभियान की शुरुआत हो रही है. 27 अक्टूबर से इस अभियान के तहत दिल्ली में यदि कोई भी पटाखा जलाते, स्टॉकिंग करते या बेचते नजर आया तो उसके ख़िलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लेगी.

सोमवार को एक प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिवाली के समय पटाखों के जलने से प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. सरकार ने निर्णय लिया कि खरीद बिक्री और जलाना बैन रहेगा. इस सम्बंध में 28 सितम्बर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि आज दिल्ली पुलिस अधिकारी और पर्यावरण विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में पटाखा नहीं दीया जलाओ अभियान की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है.

'पटाखा नहीं दीया जलाओ' अभियान

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 18 अक्टूबर से शुरू होगा 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' कैम्पेन : गोपाल राय



पर्यावरण मंत्री ने बताया कि इस कैम्पेन के दो हिस्से हैं. एक पटाखों पर रोक और दूसरी लोगों को दीया जलाने के लिए प्रोत्साहित करना. उन्होंने बताया कि 15 पुलिस जिलों में सेंट्रल टीमें बनेंगी और 157 थानों के लेवल पर भी मोनिटरिंग होगी. किसी की भी पटाखे की बिक्री या जलाने की घटना आती है तो लोग 112 पर पुलिस को सूचना दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस के SDM भी इस अभियान में लगेंगे. यहां सभी 33 SDM के नेतृत्व में टीमें बनेंगी.

ये भी पढ़ें- "रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ" अभियान का पहला दिन, रेड लाइट पर भी ऑन रहीं गाड़ियां

उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि पटाखा न जलाकर दीया जलाए. इसके बाद भी अगर उल्लंघन पाया जाएगा तो आईपीसी की धारा 188 और 286 के तहत कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस के अधिकारियों ने बीते दिन भारत पाकिस्तान के मैच के मौके पर पटाखा जलाने के संबंध में कुल 8 मामले दर्ज किए हैं.

गौरतलब है कि प्रदूषण रोकने की दिशा में दिल्ली सरकार अलग अलग फ़्रंट पर काम कर रही है. इसमें धूल को रोकने के लिए एंटी डस्ट कैंपेन, गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ कैंपेन और अब पटाखों के लिए ये अभियान शुरू हो रहा है. लोगों से अपील की गई है कि इसमें सरकार का सहयोग करें.

नई दिल्ली: प्रदूषण रोकने की दिशा में दिल्ली सरकार तमाम कदम उठा रही है. दिवाली के मौके पर पटाखों से प्रदूषण न हो इसी के मद्देनजर एंटी क्रैकर्स कैंपेन के रूप में यहां 'पटाखा नहीं दीया जलाओ' अभियान की शुरुआत हो रही है. 27 अक्टूबर से इस अभियान के तहत दिल्ली में यदि कोई भी पटाखा जलाते, स्टॉकिंग करते या बेचते नजर आया तो उसके ख़िलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लेगी.

सोमवार को एक प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिवाली के समय पटाखों के जलने से प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. सरकार ने निर्णय लिया कि खरीद बिक्री और जलाना बैन रहेगा. इस सम्बंध में 28 सितम्बर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि आज दिल्ली पुलिस अधिकारी और पर्यावरण विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में पटाखा नहीं दीया जलाओ अभियान की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है.

'पटाखा नहीं दीया जलाओ' अभियान

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 18 अक्टूबर से शुरू होगा 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' कैम्पेन : गोपाल राय



पर्यावरण मंत्री ने बताया कि इस कैम्पेन के दो हिस्से हैं. एक पटाखों पर रोक और दूसरी लोगों को दीया जलाने के लिए प्रोत्साहित करना. उन्होंने बताया कि 15 पुलिस जिलों में सेंट्रल टीमें बनेंगी और 157 थानों के लेवल पर भी मोनिटरिंग होगी. किसी की भी पटाखे की बिक्री या जलाने की घटना आती है तो लोग 112 पर पुलिस को सूचना दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस के SDM भी इस अभियान में लगेंगे. यहां सभी 33 SDM के नेतृत्व में टीमें बनेंगी.

ये भी पढ़ें- "रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ" अभियान का पहला दिन, रेड लाइट पर भी ऑन रहीं गाड़ियां

उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि पटाखा न जलाकर दीया जलाए. इसके बाद भी अगर उल्लंघन पाया जाएगा तो आईपीसी की धारा 188 और 286 के तहत कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस के अधिकारियों ने बीते दिन भारत पाकिस्तान के मैच के मौके पर पटाखा जलाने के संबंध में कुल 8 मामले दर्ज किए हैं.

गौरतलब है कि प्रदूषण रोकने की दिशा में दिल्ली सरकार अलग अलग फ़्रंट पर काम कर रही है. इसमें धूल को रोकने के लिए एंटी डस्ट कैंपेन, गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ कैंपेन और अब पटाखों के लिए ये अभियान शुरू हो रहा है. लोगों से अपील की गई है कि इसमें सरकार का सहयोग करें.

Last Updated : Oct 25, 2021, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.