नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आज दिल्ली सरकार बजट पेश करेगी. जिसको लेकर लोगों की भी कुछ खास उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत ने पश्चिम विहार के लोगों से बातचीत की. जिसमें लोगों ने कहा कि दिल्ली सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बजट के अंदर निवेश करने की जरूरत है.
लोगों ने कहा कि मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना चाहिए.साथ ही साथ लगातार बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखा जाना चाहिए. लोगों ने कहा कि महिला सुरक्षा,प्रदूषण, ट्रांसपोर्ट, और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है. साथ ही साथ निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी के पर लगाम लगाने के लिए भी बजट के अंदर तक का प्रावधान किए जाने चाहिए
पढ़ें-आज पेश होगा दिल्ली का पहला पेपरलेस ई-बजट, जानिए और क्या होगा खास
'बजट में बढ़ोतरी की उम्मीद'
वित्त मंत्री के बजट भाषण पढ़ने के दौरान मंत्रियों और विधायकों सहित सदन के सभी सदस्यों के साथ में भी टैब होगा. दिल्ली सरकार हर साल अपने बजट के आकार में वृद्धि करती रही है. 2015-16 में 41,500 करोड़ रहा बजट, 2020-21 में बढ़कर 65 हजार करोड़ हो गया था. बीते साल इसमें 5 हजार करोड़ की वृद्धि हुई थी. इस साल भी इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है.
'मुफ्त वैक्सीन की घोषणा सम्भव'
यह बजट इस मायने में भी अलग है कि यह कोरोना की गम्भीरता के बाद दिल्ली का पहला बजट है. कोरोना सम्बन्धी कई महत्वपूर्ण फैसले बजट में होने वाले हैं. इसमें सबसे प्रमुख है, दिल्ली वालों के लिए मुफ़्त वैक्सीन का प्रावधान. वैक्सीनेशन के अगले चरण में आम लोगों के टीकाकरण को दिल्ली सरकार मुफ्त कर सकती है. इसके लिए आज बजट में प्रावधान आ सकता है.