नई दिल्ली: पैरोल लेकर फरार हुए हत्या के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने नजफगढ़ से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए हैं. वह नजफगढ़ में एक हत्या को अंजाम देने के इरादे से आया था. पालम में हुई हत्या के मामले में वह डेढ़ साल से पैरोल जम्प कर फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
द्वारका स्थित क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि वह नजफगढ़ इलाके में आएगा. उसके पास अवैध हथियार भी हो सकता है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर यशपाल सिंह की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. उसने पुलिस को बताया कि वह नजफगढ़ में किसी शख्स की हत्या करने के इरादे से आया था. लेकिन हत्या से पहले ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया.
तीन कार लूट की वारदातों में भी शामिल
पुलिस के अनुसार वर्ष 2014 में उसने एक दुकान में अभिनव वर्मा नामक युवक की हत्या कर दी थी. इस मामले में पैरोल जंप करने के बाद उसने दिल्ली और हरियाणा में कार लूटने की कई वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से कार लूट की तीन वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. वहीं उसके पास से मिले हथियार को लेकर क्राइम ब्रांच ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है.