ETV Bharat / state

दिल्ली Unlock: पार्क खुलने के बाद लोगों की दिखी चहल कदमी, बताया सरकार का अच्छा कदम

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 1:12 PM IST

कोरोना महामारी(corona virus delhi) के बीच अनलॉक की प्रक्रिया(unlock process) के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(international yoga day) के अवसर पर सोमवार से दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों के साथ अब दिल्ली के पार्कों( delhi parks) को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद दिल्ली के तमाम हिस्सों में लोगों के लिए पार्क भी खोल दिए गए हैं.

parks-reopen-after-2-months-in-delhi-unlock
पार्क खुले

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन(delhi lockdown) की वजह से दिल्ली के पार्क(delhi park) पिछले करीब 2 महीने से बंद थे. अब जबकि राजधानी दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक(delhi unlock) की तरफ बढ़ रही है, तो ऐसे में पार्को को खोलने की मंजूरी दिल्ली सरकार(delhi government) ने दे दी है.

पार्क खुलने के बाद पार्कों में दिखी चहल कदमी

पार्क खुलने के पहले ही दिन दिल्ली के कई पार्कों में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरु हो गई है. ऐसे में ईटीवी भारत(ETV bharat) ने पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े पार्क संजय झील में जोगिंग कर रहे कुछ लोगों से बातचीत की.

parks-reopen-after-2-months-in-delhi-unlock
पार्क में टहलते लोग

खुद को फिट रखने की है कोशिश

संजय झील में मॉर्निंग वॉक कर रहे पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर निवासी अनुज ने बताया कि लंबे समय के बाद आज फिर से पार्क खुल गए हैं. कोरोना में खुद को फिट रखना बहुत जरूरी है और पार्क के बंद होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी.

पार्क में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग

लॉकडाउन(lockdown delhi) के कारण जिम भी बंद है, तो लोगों को समझ नहीं आ पा रहा था कि वह कहां वॉक करने जाएं या खुद को कैसे फिट रखे. लेकिन अब पार्क दोबारा से खुल गए हैं और यह लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है.

छत पर करता था वाक

parks-reopen-after-2-months-in-delhi-unlock
पार्क में दौड़ते लोग

पूर्वी दिल्ली(east delhi) के रहने वाले अरुण पांडे ने बताया कि पार्क के बंद होने की वजह से वह छत पर वाक कर खुद को फिट रख रहे थे. गर्मी के कारण वाक करने में बहुत दिक्कत हो रही थी. लेकिन अब दुबारा से पार्क खुल गए हैं, तो खुली हवा में सांस लेते हुए खुद को फिट रख सकते हैं.

लंबे समय के बाद फिर से पार्क में घूमते नजर आए लोग

उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले के कारण दिल्ली सरकार ने पार्क को बंद किया था. अगर भविष्य में भी कोरोना के मामले दोबारा से बढ़ते हैं तो दिल्ली सरकार अपनी इच्छा शक्ति के अनुसार फैसला कर सकती है.

लोगों के चहरे पर आई खुशियां

वहीं दिल्ली के रोहिणी स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में लोग लंबे समय के बाद फिर से पार्क में घूमते नजर आ रहे हैं. आसपास के लोग सुबह की प्राकृतिक हवा का लुत्फ लेने पार्क में पहुंचे. साथ ही लोगों में वो खुशी भी देखने को मिल रही है, जिसे लॉकडाउन के दौरान लोग शायद भूल गए थे.

ये भी पढ़ें:-Indralok: कोरोना गाइडलाइन की साप्ताहिक बाजार में जमकर उड़ाई गई धज्जियां

हालांकि लंबे समय के बाद आज पार्क के खुलने का पहला दिन था, तो लोगों की संख्या पहले के मुकाबले थोड़ी कम जरूर नजर आई, लेकिन हर उम्र के लोग पार्क में सुबह सुबह की ताज़ा हवा लेने पहुंचें. इस दौरान कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए कुछ लोग योग करते हुए भी दिखाई दिए.

रानी झांसी पार्क खुलने के बाद घुमने आए लोग

बता दें कि कोरोना महामारी(corona pandemic) के मद्देनजर लॉकडाउन से ही ये सभी पार्क आमजन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे. जिसके बाद धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया के तहत आखिरकार पार्कों को भी खोल दिए गए. पार्क खुलने के बाद स्थानीय लोग भी सुबह सुबह की प्रकृतिक हवा का लुत्फ उठाने पार्क में घूमते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें:-Unlock Delhi: रोटी की तलाश में दिल्ली वापस आने लगे मजदूर, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

वहीं ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्तिथ वार्ड नंबर 7 में बने रानी झांसी पार्क पहुंची, तो यहां काफी संख्या में लोग वॉक, व्यायाम व आराम फरमाते नजर आए. उन्होनें बताया की लॉकडाउन लगनें के कारण वह घरों में ही रहे. अब हालत ठीक होते ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो उन्होनें भी घरों से निकलना शुरू कर दिया है लेकिन पार्क बंद होनें से उन्हें काफी समस्या बनी हुई थी. अब वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं और उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन(delhi lockdown) की वजह से दिल्ली के पार्क(delhi park) पिछले करीब 2 महीने से बंद थे. अब जबकि राजधानी दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक(delhi unlock) की तरफ बढ़ रही है, तो ऐसे में पार्को को खोलने की मंजूरी दिल्ली सरकार(delhi government) ने दे दी है.

पार्क खुलने के बाद पार्कों में दिखी चहल कदमी

पार्क खुलने के पहले ही दिन दिल्ली के कई पार्कों में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरु हो गई है. ऐसे में ईटीवी भारत(ETV bharat) ने पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े पार्क संजय झील में जोगिंग कर रहे कुछ लोगों से बातचीत की.

parks-reopen-after-2-months-in-delhi-unlock
पार्क में टहलते लोग

खुद को फिट रखने की है कोशिश

संजय झील में मॉर्निंग वॉक कर रहे पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर निवासी अनुज ने बताया कि लंबे समय के बाद आज फिर से पार्क खुल गए हैं. कोरोना में खुद को फिट रखना बहुत जरूरी है और पार्क के बंद होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी.

पार्क में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग

लॉकडाउन(lockdown delhi) के कारण जिम भी बंद है, तो लोगों को समझ नहीं आ पा रहा था कि वह कहां वॉक करने जाएं या खुद को कैसे फिट रखे. लेकिन अब पार्क दोबारा से खुल गए हैं और यह लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है.

छत पर करता था वाक

parks-reopen-after-2-months-in-delhi-unlock
पार्क में दौड़ते लोग

पूर्वी दिल्ली(east delhi) के रहने वाले अरुण पांडे ने बताया कि पार्क के बंद होने की वजह से वह छत पर वाक कर खुद को फिट रख रहे थे. गर्मी के कारण वाक करने में बहुत दिक्कत हो रही थी. लेकिन अब दुबारा से पार्क खुल गए हैं, तो खुली हवा में सांस लेते हुए खुद को फिट रख सकते हैं.

लंबे समय के बाद फिर से पार्क में घूमते नजर आए लोग

उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले के कारण दिल्ली सरकार ने पार्क को बंद किया था. अगर भविष्य में भी कोरोना के मामले दोबारा से बढ़ते हैं तो दिल्ली सरकार अपनी इच्छा शक्ति के अनुसार फैसला कर सकती है.

लोगों के चहरे पर आई खुशियां

वहीं दिल्ली के रोहिणी स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में लोग लंबे समय के बाद फिर से पार्क में घूमते नजर आ रहे हैं. आसपास के लोग सुबह की प्राकृतिक हवा का लुत्फ लेने पार्क में पहुंचे. साथ ही लोगों में वो खुशी भी देखने को मिल रही है, जिसे लॉकडाउन के दौरान लोग शायद भूल गए थे.

ये भी पढ़ें:-Indralok: कोरोना गाइडलाइन की साप्ताहिक बाजार में जमकर उड़ाई गई धज्जियां

हालांकि लंबे समय के बाद आज पार्क के खुलने का पहला दिन था, तो लोगों की संख्या पहले के मुकाबले थोड़ी कम जरूर नजर आई, लेकिन हर उम्र के लोग पार्क में सुबह सुबह की ताज़ा हवा लेने पहुंचें. इस दौरान कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए कुछ लोग योग करते हुए भी दिखाई दिए.

रानी झांसी पार्क खुलने के बाद घुमने आए लोग

बता दें कि कोरोना महामारी(corona pandemic) के मद्देनजर लॉकडाउन से ही ये सभी पार्क आमजन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे. जिसके बाद धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया के तहत आखिरकार पार्कों को भी खोल दिए गए. पार्क खुलने के बाद स्थानीय लोग भी सुबह सुबह की प्रकृतिक हवा का लुत्फ उठाने पार्क में घूमते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें:-Unlock Delhi: रोटी की तलाश में दिल्ली वापस आने लगे मजदूर, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

वहीं ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्तिथ वार्ड नंबर 7 में बने रानी झांसी पार्क पहुंची, तो यहां काफी संख्या में लोग वॉक, व्यायाम व आराम फरमाते नजर आए. उन्होनें बताया की लॉकडाउन लगनें के कारण वह घरों में ही रहे. अब हालत ठीक होते ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो उन्होनें भी घरों से निकलना शुरू कर दिया है लेकिन पार्क बंद होनें से उन्हें काफी समस्या बनी हुई थी. अब वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं और उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.