नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 39वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की तैयारियां इन दिनों जोरों से चल रही है. ट्रेड फेयर में इस बार 20 देश भाग ले रहे हैं. जिसमें पार्टनर कंट्री अफगानिस्तान है और फोकस कंट्री साउथ कोरिया है. जबकि लगातार चौथे वर्ष पाकिस्तान ट्रेड फेयर में शिरकत नहीं करेगा.
बता दें कि साल 2016 में उरी अटैक के बाद से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में पाकिस्तान शिरकत नहीं कर रहा है. मालूम हो कि ट्रेड फेयर में पाकिस्तानी उत्पाद की दर्शकों के बीच काफी मांग देखने को मिलती हैं. जिसमें कॉटन, गारमेंट, मसाला शामिल है.
ये देश आईआईटीएफ में ले रहे हैं भाग
प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले 39वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में इस बार पार्टनर कंट्री अफगानिस्तान और फोकस कंट्री साउथ कोरिया होगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बांग्लादेश, चीन, इजिप्ट, घाना, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, नेपाल, रूस, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, युगांडा, यूनाइटेड किंगडम, ब्रिटेन और म्यांमार हिस्सा लेंगे.
वहीं फेयर 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा. जिसमें 18 नवंबर तक बिजनेस डेज रहेगा. इसके अलावा 19 से 27 नवंबर तक फेयर आम जनता के लिए खोला रहेगा. टिकट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इसके अलावा दर्शक सुबह 9 : 30 से 5:30 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं.