ETV Bharat / state

दिल्ली: पेंटेड स्टॉर्क से चिड़ियाघर में लौटी रौनक, प्रशासन ने किए खास इंतजाम

दिल्ली के चिड़ियाघर में पेंटेड स्टॉर्क के आने से रौनक और शोभा और बढ़ गई है. इस बार पेंटेड स्टॉर्क समय से पहले ही आ गए हैं. कोरोना के कारण इस बार पर्यटक इन सुंदर पक्षियों का दीदार नहीं कर पाएंगे. हल्के सफेद रंग पर गुलाबी व नारंगी रंग इन पेंटेड स्टॉर्क पर बेहद खूबसुरत लगता है.

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:39 AM IST

painted stork birds arrive delhi zoo from himachal during corona
चिड़ियाघर में प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क से बढ़ी रौनक

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में प्रवासी पक्षियों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है. मौसम के करवट लेते ही चिड़ियाघर में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार ये मेहमान समय से पहले ही आ गए. दिल्ली चिड़ियाघर की झील पर पेंटेड स्टॉर्क पक्षियों के आने से वहां की रौनक बढ़ गई है. हालांकि कोरोना के चलते चिड़ियाघर बंद है और पर्यटक चिड़ियाघर झील पर इस रौनक का दीदार नहीं कर पाएंगे.

चिड़ियाघर में प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क से बढ़ी रौनक
प्रवासी पक्षियों से बढ़ी रौनकबता दें कि दिल्ली चिड़ियाघर में इन दिनों प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क पक्षियों के आने से चिड़ियाघर परिसर की रौनक और बढ़ गई है. ये प्रवासी पक्षी ऋतु बदलने पर चिड़ियाघर की झील पर अपना आशियाना बनाते हैं. बता दें कि जहां अमूमन इन पक्षियों के आने का समय 15 अगस्त के बाद होता है वहीं इस बार दिल्ली के स्वच्छ वातावरण के चलते यह पक्षी समय से पहले ही यहां आ गए हैं. हालांकि कोविड-19 के चलते चिड़ियाघर बंद रखा गया है. ऐसे में झील पर स्टॉर्क पक्षियों के कलरव के मनोरम दृश्य का दीदार इस बार पर्यटक नहीं कर पाएंगे.

चिड़ियाघर प्रशासन ने किए इंतजाम


वहीं चिड़ियाघर प्रशासन ने भी अपने इन मेहमान पक्षियों की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसको लेकर चिड़ियाघर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन पक्षियों का मुख्य आहार मछलियां हैं. साथ ही यह मेंढक, कीड़े और सांप भी खाते हैं. ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन ने इन पक्षियों के आहार के लिए झील में बड़ी संख्या में मछलियां छोड़ दी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अनुमान है कि दिल्ली की आबोहवा स्वच्छ होने के चलते इस बार प्रवासी पक्षियों की संख्या में भी इजाफा होगा. ऐसे में जरूरत अनुसार झील में मछलियों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी.

हिमाचल के कुफरी से दिल्ली आते पेंटेड स्टॉर्क

बता दें कि यह प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क हिमाचल के कुफरी इलाके से आते हैं और वहां ठंड बढ़ जाने के कारण वह दिल्ली का रुख करते हैं. पेंटेड स्टॉर्क का वैज्ञानिक नाम माइकटेरिया ल्यूकोसिफाला है. यह पक्षी भारत के अलावा श्रीलंका, चीन और दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों में भी पाए जाते हैं. पेंटेड स्टॉर्क आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हल्के सफेद रंग की उनका काया पर कई रंग बिखरे होते हैं. मानों किसी ने रंग भरे ब्रश से उन पर पेंट कर दिया गया हो. लंबी और पतली टांग, नुकीली, लंबी चोंच उसे दूसरे पक्षियों से अलग करती है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में प्रवासी पक्षियों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है. मौसम के करवट लेते ही चिड़ियाघर में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार ये मेहमान समय से पहले ही आ गए. दिल्ली चिड़ियाघर की झील पर पेंटेड स्टॉर्क पक्षियों के आने से वहां की रौनक बढ़ गई है. हालांकि कोरोना के चलते चिड़ियाघर बंद है और पर्यटक चिड़ियाघर झील पर इस रौनक का दीदार नहीं कर पाएंगे.

चिड़ियाघर में प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क से बढ़ी रौनक
प्रवासी पक्षियों से बढ़ी रौनकबता दें कि दिल्ली चिड़ियाघर में इन दिनों प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क पक्षियों के आने से चिड़ियाघर परिसर की रौनक और बढ़ गई है. ये प्रवासी पक्षी ऋतु बदलने पर चिड़ियाघर की झील पर अपना आशियाना बनाते हैं. बता दें कि जहां अमूमन इन पक्षियों के आने का समय 15 अगस्त के बाद होता है वहीं इस बार दिल्ली के स्वच्छ वातावरण के चलते यह पक्षी समय से पहले ही यहां आ गए हैं. हालांकि कोविड-19 के चलते चिड़ियाघर बंद रखा गया है. ऐसे में झील पर स्टॉर्क पक्षियों के कलरव के मनोरम दृश्य का दीदार इस बार पर्यटक नहीं कर पाएंगे.

चिड़ियाघर प्रशासन ने किए इंतजाम


वहीं चिड़ियाघर प्रशासन ने भी अपने इन मेहमान पक्षियों की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसको लेकर चिड़ियाघर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन पक्षियों का मुख्य आहार मछलियां हैं. साथ ही यह मेंढक, कीड़े और सांप भी खाते हैं. ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन ने इन पक्षियों के आहार के लिए झील में बड़ी संख्या में मछलियां छोड़ दी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अनुमान है कि दिल्ली की आबोहवा स्वच्छ होने के चलते इस बार प्रवासी पक्षियों की संख्या में भी इजाफा होगा. ऐसे में जरूरत अनुसार झील में मछलियों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी.

हिमाचल के कुफरी से दिल्ली आते पेंटेड स्टॉर्क

बता दें कि यह प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क हिमाचल के कुफरी इलाके से आते हैं और वहां ठंड बढ़ जाने के कारण वह दिल्ली का रुख करते हैं. पेंटेड स्टॉर्क का वैज्ञानिक नाम माइकटेरिया ल्यूकोसिफाला है. यह पक्षी भारत के अलावा श्रीलंका, चीन और दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों में भी पाए जाते हैं. पेंटेड स्टॉर्क आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हल्के सफेद रंग की उनका काया पर कई रंग बिखरे होते हैं. मानों किसी ने रंग भरे ब्रश से उन पर पेंट कर दिया गया हो. लंबी और पतली टांग, नुकीली, लंबी चोंच उसे दूसरे पक्षियों से अलग करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.