नई दिल्ली: शहरी सदर पहाड़गंज जोन डेंगू-मलेरिया से बचने के लिए तैयार हैं. दवाइयों का प्रबंध भी अतिरिक्त रुप में पहले से ही किया जा चुका है. नगर निगम के चेयरमैन ने अधिकारियों को एक्टिव रहने और खासतौर पर बीमारियों से बचने के लिए पहाड़गंज जोन में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया हैं.
बढ़ाई सफाई कर्मचारियों की संख्या
नगर निगम के छह जोन में से सबसे अहम जोन शहरी सदर पहाड़गंज जोन है क्योंकि हर साल इस जोन में मानसून के समय डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया से सबसे ज्यादा लोग बीमार पड़ते हैं.
जिसके चलते सीमा ताहिरा ने इस बार वार्ड कमेटी के अंदर मानसून जनित बीमारियों के लिए खास निर्देश जारी किया हैं और प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है. साथ ही साथ अब दिन में दो बार सफाई की जा रही है. जिससे कि क्षेत्र में साफ-सफाई बनी रहें. प्रत्येक वार्ड के अंदर और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शाहरी सदर पहाड़गंज जोन की चेयरमैन ने बताया कि इस बार उन्होंने डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया से निपटने के लिए पूरे जोन में खास तैयारियां की हैं.इस बार वो खुद भी पहले से ज्यादा एक्टिव है और लोगों के घर घर जा कर समझा रही हैं कि घर के आसपास कहीं पर भी पानी जमा न होने दें.