नई दिल्ली: पहाड़गंज पुलिस ने स्कूटी चोरी करने वाले ऐसे शातिर लड़कों को पकड़ा है, जो अपराधियों के लिए स्कूटी चुराते थे. उनसे अपराधी अच्छी कीमत पर स्कूटी खरीदकर उस पर सवार होकर वारदातों को अंजाम देते थे. पकड़े गए दो आरोपियों में से एक नाबालिग है. पुलिस ने इनके पास से पांच स्कूटी बरामद की हैं.
गश्त करते वक्त लगे हाथ
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार, 28 जून को पहाड़गंज थाने में तैनात सिपाही राजीव, नितिन और बिट्टू बाइक पर गश्त कर रहे थे. वह जब रानी झांसी रोड स्थित वीडियोकॉन टावर के पास पहुंचे तो उन्होंने दो संदिग्ध लड़कों को स्कूटी पर जाते हुए देखा. शक होने पर उन्होंने पीछा कर दोनों लड़कों को झंडेवालान मंदिर के पास पकड़ लिया. इनमें से एक युवक की पहचान विकास के रूप में हुई जबकि दूसरा नाबालिग निकला. छानबीन में पता चला कि यह स्कूटी पहाड़गंज इलाके से चोरी की गई थी. पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर चार अन्य दुपहिये भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए. इनके पास से बरामद स्कूटी अशोक विहार, देश बंधु गुप्ता रोड, चाणक्यपुरी और पहाड़गंज से चोरी की गई थी.
अपराधियों को देते थे स्कूटी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह के समय स्कूटी चोरी करने के लिए निकलते थे. वह स्कूटी को चोरी करने के बाद ऐसे अपराधियों को बेच देते थे, जो झपटमारी और लूटपाट के लिए इनका इस्तेमाल करते थे. ऐसे बदमाश उन्हें चोरी की स्कूटी की अच्छी कीमत दे देते थे. गिरफ्तार किया गया विकास नबी करीम का रहने वाला है. उसके पिता रिक्शा चलाते हैं. इनके द्वारा पहले की गई वारदातों को लेकर छानबीन की जा रही है.