नई दिल्ली: मशहूर डांसर पद्मश्री शोभा दीपक सिंह को “सुमित्रा चरत राम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023” से सम्मानित किया गया है. शुक्रवार को दिल्ली के मंडी हाउस स्थित कमानी सभागार में एक विशेष समारोह में श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा सम्मानित किया गया. उनको यह अवॉर्ड प्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां द्वारा प्रदान किया गया.
पद्मश्री शोभा दीपक सिंह, राम भारतीय कला केंद्र के प्रति उनके अटूट समर्पण और भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने तथा विश्व भर में उसका प्रचार प्रसार करने के लिए पहचानी जाती हैं. समारोह में उस्ताद अमजद अली खान, अमान अली बंगश और अयान अली बंगश द्वारा मनमोहक सरोद वादन भी प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर राजनायिक, लेखक और पूर्व राज्यसभा सांसद पवन. के वर्मा मौजूद रहे. भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य के क्षेत्र में स्थायी योगदान देने वाले प्रख्यात कलाकारों को सम्मानित करने के लिए 2010 में 'सुमित्रा चरत राम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की स्थापना की गई थी.
उस्ताद अमजद अली खान ने अपने सरोद वादन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस प्रस्तुति में उनके दोनों सुपुत्र अमान अली बंगश और अयान अली बंगश भी उनके साथ शामिल हुए, जिससे वातावरण संगीतमय और रसमय हो गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में हर महीने लगेगा बुक बाजार, फ्री में पढ़ सकेंगे किताबें
पद्मश्री शोभा दीपक सिंह को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा, “आज रात, हम भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के एक महान व्यक्तित्व का सम्मान कर रहे हैं, जिसके समर्पण ने हमारी संगीत विरासत को संरक्षण और बढ़ावा दिया है. शोभाजी का प्रभाव संगीत से परे तक फैला हुआ है, क्योंकि उन्होंने दुनिया भर में हमारी सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा दिया है. ऐसे सच्चे कलाकार को सम्मानित करना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है."
शोभा दीपक सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस सम्मान को न केवल अपने लिए बल्कि हमारे राष्ट्र की सामूहिक भावना के लिए स्वीकार करती हूं. हमारी कला हमारी आत्मा है, और मैं इसे संरक्षित करने में भूमिका निभाने के लिए आभारी हूं. युवा पीढ़ी के लिए ज़रूरी है कि वे हमारी विरासत को अपनाएं, इसकी धुनों, रंगों और गतिविधियों को अपने जुनून द्वारा प्रज्वलित करें. यह पुरस्कार अंत नहीं बल्कि एक नई शुरुआत है, जो हमारे देश की कलात्मक विरासत की सेवा जारी रखने की मेरी जिम्मेदारी को याद दिलाता रहेगा.''
ये भी पढ़ें : साहित्य अकादमी की लाइब्रेरी में पढ़ सकते हैं 24 भाषाओं में दो लाख से ज्यादा किताबें