ETV Bharat / state

Delhi Liquor Sale: बड़े पियक्कड़ निकले दिल्लीवाले! होली पर गटक गए इतने करोड़ की शराब

दिल्ली में होली से एक दिन पहले 19 लाख से अधिक शराब की बोतलें बिकीं. दिल्ली आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च के पहले हफ्ते में दिल्ली में 1.33 करोड़ शराब की बोतलों की बिक्री हुई है. वहीं, गाजियाबाद में एक मार्च से सात मार्च के बीच 17 करोड़ 92 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 10:45 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में होली पर लोगों ने जमकर जाम छलकाए. होली से पहले ही शराब की दुकानों पर शराब के शौकीन लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. होली से ठीक एक दिन पहले करीब 19 लाख से अधिक शराब की बोतलों की बिक्री हुई. दिल्ली आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते में दिल्ली में 1.33 करोड़ शराब की बोतलों की बिक्री हुई है. जमकर हुई शराब की बिक्री से सरकार को झोली भर कर राजस्व मिला. आम दिनों में दिल्ली में लगभग 12 से 13 लाख शराब की बोतलें प्रतिदिन बिकती हैं. होली पर यह आंकड़ा 26 लाख तक पहुंचा.

तारीख : बोतल: कीमत

  1. मार्च: 15 लाख 23 हजार 348 बोतल (27.9 करोड़ रुपए)
  2. मार्च: 14 लाख 56 हजार 725 बोतल (26.5 करोड़ रुपए)
  3. मार्च: 16 लाख 49 हजार 855 बोतल (31.9 करोड़ रुपए)
  4. मार्च: 17 लाख 87 हजार 656 बोतल (35.5 करोड़ रुपए)
  5. मार्च: 22 लाख 90 हजार 444 बोतल (46.5 करोड़ रुपए)
  6. मार्च: 26 लाख 90 हजार 444 बोतल (58.8 करोड़ रुपए)
  7. मार्च: 20 लाख से अधिक (83 करोड़ रुपए/ संभावित)

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से सिसोदिया को ED ने किया अरेस्ट

गाजियाबाद में एक मार्च से सात मार्च के बीच 17 करोड़ 92 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई. वहीं, 7 करोड़ 81 लाख रूपये की बीयर की बिक्री हुई जबकि 13 करोड़ 67 लाख रूपये की देशी शराब की बिक्री हुई. आमतौर पर होली के त्योहार से एक हफ्ते पहले शराब की बिक्री बढ़नी शुरू हो जाती है लेकिन होली के दो दिन पहले शराब की जमकर बिक्री होती है. गाजियाबाद में 6 और 7 मार्च को तकरीबन पांच करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब बिकी जबकि ढाई करोड रुपए की बीयर की बिक्री हुई. वही देसी शराब भी लोगों ने जमकर खरीदी. करीब पौने चार करोड़ रुपए की दो दिनों में देसी शराब की बिक्री हुई.

ये भी पढे़ंः Affront to nation : भारतीय संसद में माइक बंद किए जाने वाली टिप्पणी मिथ्या प्रचार और देश का अपमान: धनखड़

नई दिल्लीः दिल्ली में होली पर लोगों ने जमकर जाम छलकाए. होली से पहले ही शराब की दुकानों पर शराब के शौकीन लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. होली से ठीक एक दिन पहले करीब 19 लाख से अधिक शराब की बोतलों की बिक्री हुई. दिल्ली आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते में दिल्ली में 1.33 करोड़ शराब की बोतलों की बिक्री हुई है. जमकर हुई शराब की बिक्री से सरकार को झोली भर कर राजस्व मिला. आम दिनों में दिल्ली में लगभग 12 से 13 लाख शराब की बोतलें प्रतिदिन बिकती हैं. होली पर यह आंकड़ा 26 लाख तक पहुंचा.

तारीख : बोतल: कीमत

  1. मार्च: 15 लाख 23 हजार 348 बोतल (27.9 करोड़ रुपए)
  2. मार्च: 14 लाख 56 हजार 725 बोतल (26.5 करोड़ रुपए)
  3. मार्च: 16 लाख 49 हजार 855 बोतल (31.9 करोड़ रुपए)
  4. मार्च: 17 लाख 87 हजार 656 बोतल (35.5 करोड़ रुपए)
  5. मार्च: 22 लाख 90 हजार 444 बोतल (46.5 करोड़ रुपए)
  6. मार्च: 26 लाख 90 हजार 444 बोतल (58.8 करोड़ रुपए)
  7. मार्च: 20 लाख से अधिक (83 करोड़ रुपए/ संभावित)

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से सिसोदिया को ED ने किया अरेस्ट

गाजियाबाद में एक मार्च से सात मार्च के बीच 17 करोड़ 92 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई. वहीं, 7 करोड़ 81 लाख रूपये की बीयर की बिक्री हुई जबकि 13 करोड़ 67 लाख रूपये की देशी शराब की बिक्री हुई. आमतौर पर होली के त्योहार से एक हफ्ते पहले शराब की बिक्री बढ़नी शुरू हो जाती है लेकिन होली के दो दिन पहले शराब की जमकर बिक्री होती है. गाजियाबाद में 6 और 7 मार्च को तकरीबन पांच करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब बिकी जबकि ढाई करोड रुपए की बीयर की बिक्री हुई. वही देसी शराब भी लोगों ने जमकर खरीदी. करीब पौने चार करोड़ रुपए की दो दिनों में देसी शराब की बिक्री हुई.

ये भी पढे़ंः Affront to nation : भारतीय संसद में माइक बंद किए जाने वाली टिप्पणी मिथ्या प्रचार और देश का अपमान: धनखड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.