नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक मई को अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर लिए. शताब्दी वर्ष के मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे पूर्व छात्रों को डिग्री पूरी करने का मौका दिया, जिनकी डिग्री किन्हीं कारणों से पूरी नहीं हो सकी थी. डीयू के डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि इस योजना के तहत 12,000 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया है.
प्रो. रावत ने बताया कि एक मई से शुरू हुई इस योजना का लाभ उठाने के लिए 12,677 छात्रों ने पंजीकरण किया है, जिसमें 9,331 छात्रों ने पेपर भरा है. वहीं इसमें 8,095 छात्रों ने आवेदन शुल्क जमा कर दिया है. वहीं इस योजना का लाभ उठाने के लिए 1977-80 बैच के बी.कॉम के पूर्व छात्रों ने भी आवेदन किया है.
ये भी पढ़ेंः राजनीतिक दिग्गजों ने डीयू के 100 साल पूरे होने पर दी बधाई
प्रो. रावत ने कहा कि इसके लिए आवेदन करने की तारीख दो बार बढ़ाई गई. इसके तहत 30 जून शाम 5:30 बजे तक आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. वहीं विभागों को सभी फॉर्म की कन्फर्मेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एक जुलाई तक पूरा करने के लिए कहा है.