नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय कुमार देव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के ओरियंटेशन प्रोग्राम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने छात्रों को सफलता का मंत्र देते हुए बताया कि छात्र जीवन को हमेशा विनम्र और अनुशासन के साथ चलना चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा क्योंकि एक छात्र जीवन में बेहद जरूरी है कि हम चुस्ती फुर्ती और तेज दिमाग के साथ काम करें इसके लिए हमें हमेशा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए हेल्थी भोजन करना चाहिए.
कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य सचिव
मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी के ओरियंटेशन प्रोग्राम में शामिल होने को लेकर कहा कि यह एक बेहद सम्मान पूर्वक है क्योंकि इसके जरिए उन्हें बच्चों से बातचीत करने का एक मौका मिला और अंबेडकर यूनिवर्सिटी एक अलग तरीके से बच्चों की शिक्षा को लेकर काम करती है जो काफी सराहनीय है.
शिक्षा नीति पर की बात
मुख्य सचिव ने एजुकेशन पॉलिसी को लेकर भी चर्चा की जिस पर उन्होंने बताया कि अब देश में एक शिक्षा को लेकर माहौल बन रहा है. जिसमें बच्चों को नई नई चीजें सीखने को मिलेंगे इसके अलावा उन्होंने कहा कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी एक यंग यूनिवर्सिटी है जो बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए काम कर रही है.
हैप्पी क्लासरूम प्रोग्राम की तारीफ की
इसके अलावा मुख्य सचिव ने दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे हैप्पी क्लासरूम प्रोग्राम की सालगिरह को लेकर भी बात की जिसमें उन्होंने इस प्रोग्राम की तारीफ करते हुए कहा कि यह बेहद ही दिलचस्प प्रोग्राम है और इसका असर साफ तौर पर छात्रों में और उनके परिवार में देखने को मिला है जिसके बाद बच्चे खुश रहने लगे हैं.
महिला सुरक्षा पर रखी अपनी राय
सचिव ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि आज के समय में महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गया है जो न सिर्फ दिल्ली में बल्कि पूरे देश में उभर कर सामने आ रहा है और इसके लिए हर एक वर्ग को हर एक सरकार को हर एक डिपार्टमेंट को आगे आकर कदम उठाने की जरूरत है आम इंसान को भी इसको लेकर जागरूक होने की जरूरत है.
उन्नाव रेप केस पर बोलने से बचे मुख्य सचिव
उन्नाव रेप केस पर मुख्य सचिव विजय कुमार देव से सवाल करने पर वह ज्यादा कुछ बोलने से बचते हुए नजर आए और उन्होंने कहा कि इस मामले पर जो सरकार है जो प्रशासन है वह काम कर रहा है सुप्रीम कोर्ट में मामला है जिस पर सुनवाई की जा रही है.