नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन कार्यालय में कार्यरत एक ऑपरेटर को कोरोना संक्रमण हुआ है. रिपोर्ट सामने आने की बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया है. शाहदरा जोन के चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने कार्यालय में कार्यरत ऑपरेटर में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की है.
माहेश्वरी ने बताया कि कई दिनों से ऑपरेटर में कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद उनकी जांच कराई गई. आज कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. ऑपरेटर को होम क्वारंटीन में भेज दिया गया.
साथ ही उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों और संपर्क में आने वाले अधिकारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, ताकि उन्हें उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके.
डिप्टी चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसे लेकर जोन कार्यालय में किटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइजिंग का काम शुरू कर दिया गया है.