नई दिल्ली: करीब एक साल पहले एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. नए साल का मौका था और जब पूरा देश जश्न मना रहा था, तब एक अंजलि नाम की युवती के लिए वह आखिरी रात साबित बन गई. इसको कंझावला मामले के नाम से जाना गया. घटना में आरोपियों की कार की टक्कर के बाद, युवती कार के नीचे फंसी रह गई, जिसे आरोपियों ने कई किलोमीटर तक घसीटा. इसके बाद सड़क पर युवती का शव नग्न अवस्था में मिला था. युवती ही काम कर परिवार का भरण-पोषण करती थी.
अंजलि की मां रेखा ने बताया कि उसके जाने के बाद अब वही घर संभालती हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार व पुलिस के सामने कई मांगे रखी थी, जो एक साल हो जाने के बावजूद पूरी नहीं हुईं. न परिवार के किसी सदस्य को नौकरी मिली, न बच्चों को निजी स्कूल में दाखिला मिला. उन्होंने कहा, सप्ताह में तीन दिन डाइलिसिस कराती हूं. डायलिसिस के लिए तो कोई पैसे नहीं लगते, लेकिन दवाइयों पर हर महीने हजारों रुपये खर्च हो रहे हैं. हादसे के बाद पूरा परिवार मंगोलपुरी में किराये के मकान में रहता है. अंजलि की मां ने आगे कहा, इस केस की मुख्य गवाह निधि इमानदारी से गवाही दे दे तो मुझे जरूर इंसाफ मिल जाएगा.
तारीखों में कंझावला मामला-
- 31 दिसंबर, 2022 रात करीब दो बजे कार ने अंजलि की स्कूटी में टक्कर मारी.
- 1 जनवरी, 2023 अंजलि के शव की जानकारी मिली, मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
- 2 जनवरी, 2023 अंजलि को कार से घसीटने के सीसीटीवी फुटेज सामने आए.
- 4 जनवरी, 2023 उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अंजलि के परिवार से मिले.
- 5 जनवरी, 2023 पुलिस ने दावा किया कि इस मामले में पांच नहीं सात आरोपी है, आरोपी आशुतोष को भी गिरफ्तार किया गया.
- 7 जनवरी, 2023 अंकुश खन्ना को आरोपी को छिपाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन उसे इसी दिन जमानत मिल गई.
- 13 जनवरी, 2023 तीन पीसीआर वैन व दो पिकेट पर तैनात 11 पुलिस के जवानों को सस्पेंड किया गया.
- 17 जनवरी, 2023 कार में मौजूद चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराएं जोड़ी गईं.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
यह भी पढ़ें-नव वर्ष की पूर्व संध्या के लिए गाजियाबाद में पुलिस ने की खास तैयारी, सड़क पर किया हुड़दंग तो खैर नहीं !