ETV Bharat / state

नोएडा में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति झुलसा - कपड़ा फैक्ट्री में अचानक आग

नोएडा के सेक्टर 8 में बुधवार को एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की डी गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस हादसे में एक व्यक्ति झुलस गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 4:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 8 स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना लोगों ने फायर बिग्रेड को दी, लेकिन जबतक यर बिग्रेड की टीम आती तब तक आग फैल चुकी थी. दो गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया. आग से जहां लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया, वहीं एक व्यक्ति आग की चपेट में आने से झुलस गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि बुधवार को थाना फेस 1 क्षेत्र के अंतर्गत S M फैब्रिक्स में अग्निकांड की सूचना प्राप्त हुईं. सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट रवाना हुई. दो फायर सर्विस यूनिट ने आग को पूर्ण रूप से बुझाया. कंपनी में गारमेंट्स बनाने का कार्य होता है. आग छत पर बने टीन शेड में लगी थी, जिसमे अर्जुन नामक व्यक्ति को आग को बुझाते समय मामूली चोट आई है, जिससे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Roadrage case: दिल्ली में बीच सड़क पर कार रोककर चालक को पीटने वाले चार युवक गिरफ्तार

चीफ फायर अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है. एक व्यक्ति के झुलसने के अतिरिक्त किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: CBSE Board Result 2023: 10वीं और 12 बोर्ड रिजल्ट को लेकर नोटिस वायरल, सीबीएसई ने बताया फेक

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 8 स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना लोगों ने फायर बिग्रेड को दी, लेकिन जबतक यर बिग्रेड की टीम आती तब तक आग फैल चुकी थी. दो गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया. आग से जहां लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया, वहीं एक व्यक्ति आग की चपेट में आने से झुलस गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि बुधवार को थाना फेस 1 क्षेत्र के अंतर्गत S M फैब्रिक्स में अग्निकांड की सूचना प्राप्त हुईं. सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट रवाना हुई. दो फायर सर्विस यूनिट ने आग को पूर्ण रूप से बुझाया. कंपनी में गारमेंट्स बनाने का कार्य होता है. आग छत पर बने टीन शेड में लगी थी, जिसमे अर्जुन नामक व्यक्ति को आग को बुझाते समय मामूली चोट आई है, जिससे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Roadrage case: दिल्ली में बीच सड़क पर कार रोककर चालक को पीटने वाले चार युवक गिरफ्तार

चीफ फायर अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है. एक व्यक्ति के झुलसने के अतिरिक्त किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: CBSE Board Result 2023: 10वीं और 12 बोर्ड रिजल्ट को लेकर नोटिस वायरल, सीबीएसई ने बताया फेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.