नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शालीमार बाग में हुए हत्याकांड मामले का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक करोड़ से अधिक कीमत के गहने और 14 लाख रुपए नकद बरामद किया है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शादी कर विदेश में सेटल होना चाहते थे (one crore looted to settle abroad with girlfriend). इसके लिए उन्हें रुपयों की जरूरत थी. इसी के चलते उन्होंने महिला की हत्या कर घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 13 दिसंबर को शालीमार बाग थाना क्षेत्र में एक महिला का शव घर के अंदर बंद मिला था. उसकी शिकायत महिला के बेटे चेतन ने पुलिस को दी थी. मौके पर शव पर कोई चोट का निशान न होने और ताला अंदर से बंद होने के चलते पुलिस ने चेतन से उसके परिचितों और अन्य संबंधियों की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मधुर कुंद्रा और विजय कौर संधू को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मधुर कुंद्रा मृतका की ननंद का बेटा है. वह पहले से ही शादीशुदा है और उसका का 7 वर्ष का एक बेटा भी है. वहीं, विजय कौर संधू की भी शादी हो चुकी है, लेकिन वह अपने पति से अलग रह रही है.
मधुर ने बताया कि वह विजय एक और से शादी कर विदेश में सेटल होना चाहता है इसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. इस दौरान चेतन से संबंध बढ़ाया जहां से जानकारी मिली कि घर में बड़ी मात्रा में नकदी और जेवर रखते हैं. इसके बाद उसने चेतन से घर की एक चाबी ले ली और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले में लूटा गया लगभग पूरा सामान बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, जानें कब होगी अगली सुनवाई
यह सामान किया गया बरामद: 56 सोने की चूड़ियां, 17 सोने का कंगन, 2 कंगन, 15 सोने की गिन्नी, 1 कड़ा, 1 हार, लॉकेट के साथ 4 जंजीर, 1 सोने की चेन, 1 मंगलसूत्र, 12 अंगूठियां, 1 नोजपिन, 2 सोने के बिस्कुट (100 ग्राम प्रत्येक), 1 हीरा, 1 चांदी की चेन लॉकेट के साथ, 5 चांदी के छल्ले, 350 चांदी के सिक्के, 5 किलो चांदी की ईंट, 14 लाख 40 हजार 400 लाख नकद.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप