ETV Bharat / state

One Accused Arrested: क्रिप्टोक्यूरेंसी में निवेश कराने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, ऐसे बिछाता था जाल - क्रिप्टोक्यूरेंसी में निवेश कराने के नाम पर ठगी

विदेशी मुद्रा व्यापार बाजार और क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने के नाम पर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाला आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार हुआ है. आरोपी की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:26 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 8:34 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिला पुलिस की साइबर थाना टीम ने निवेश कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिनेश कुमार विदेशी मुद्रा व्यापार बाजार और क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने के नाम पर लोगों से पैसे लेता था और फिर उनके फोन को ब्लॉक कर देता था. आरोपी के पास से दो मोबाइल, बैंक द्वारा दिए गए डिजिटल उपकरण, नेट बैंकिंग के लिए ओटीपी प्राप्त करने का उपकरण, पांच डेबिट कार्ड और एक बैंक खाते की पासबुक बरामद की गई है.

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को 20 लाख रुपये ठगने की शिकायत मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह आर्म्स फोर्स में काम करता है. उसे अप्रैल 2022 में एक विदेशी नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि व्यापार बाजार और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके बड़ा फायदा कमाया जा सकता है. फोन करने वाले ने उसे झांसे में लेकर कई अकाउंट में करीब 20 लाख रुपये डलवा लिए. जिसके बाद आरोपी ने फोन उठाना और जवाब देना बंद कर दिया.

इंस्पेक्टर अरूण कुमार की टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान बैंक खातों और कथित मोबाइल फोन नंबरों के विवरण का गहन विश्लेषण किया गया, तभी पता चला कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोपी की जानकारी उपलब्ध है. पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरोपी पर नज़र रखी और पाया कि आरोपी कोयम्बटूर, तमिलनाडु में है. पुलिस ने तमिलनाडु में छापेमारी करके अभियुक्त को दबोच लिया.आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने कक्षा 12 तक की पढ़ाई की थी. उसके बाद उसने डिजिटल मार्केटिंग प्रक्रियाओं की पढ़ाई की. पढ़ाई करने के बाद आरोपी ने चालू बैंक खाता खुलवाया, जिसका इस्तेमाल पहले ठगी की रकम में कमीशन और फिर ठगी की रकम मंगवाने के लिए करता था.

ये भी पढ़ें: Commits Suicide Case: नोएडा में लाइव वीडियो बनाकर युवक ने की खुदकुशी, पुलिस को मिली क्लिप

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिला पुलिस की साइबर थाना टीम ने निवेश कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिनेश कुमार विदेशी मुद्रा व्यापार बाजार और क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने के नाम पर लोगों से पैसे लेता था और फिर उनके फोन को ब्लॉक कर देता था. आरोपी के पास से दो मोबाइल, बैंक द्वारा दिए गए डिजिटल उपकरण, नेट बैंकिंग के लिए ओटीपी प्राप्त करने का उपकरण, पांच डेबिट कार्ड और एक बैंक खाते की पासबुक बरामद की गई है.

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को 20 लाख रुपये ठगने की शिकायत मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह आर्म्स फोर्स में काम करता है. उसे अप्रैल 2022 में एक विदेशी नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि व्यापार बाजार और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके बड़ा फायदा कमाया जा सकता है. फोन करने वाले ने उसे झांसे में लेकर कई अकाउंट में करीब 20 लाख रुपये डलवा लिए. जिसके बाद आरोपी ने फोन उठाना और जवाब देना बंद कर दिया.

इंस्पेक्टर अरूण कुमार की टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान बैंक खातों और कथित मोबाइल फोन नंबरों के विवरण का गहन विश्लेषण किया गया, तभी पता चला कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोपी की जानकारी उपलब्ध है. पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरोपी पर नज़र रखी और पाया कि आरोपी कोयम्बटूर, तमिलनाडु में है. पुलिस ने तमिलनाडु में छापेमारी करके अभियुक्त को दबोच लिया.आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने कक्षा 12 तक की पढ़ाई की थी. उसके बाद उसने डिजिटल मार्केटिंग प्रक्रियाओं की पढ़ाई की. पढ़ाई करने के बाद आरोपी ने चालू बैंक खाता खुलवाया, जिसका इस्तेमाल पहले ठगी की रकम में कमीशन और फिर ठगी की रकम मंगवाने के लिए करता था.

ये भी पढ़ें: Commits Suicide Case: नोएडा में लाइव वीडियो बनाकर युवक ने की खुदकुशी, पुलिस को मिली क्लिप

Last Updated : Mar 29, 2023, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.