नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक तस्कर को दिल्ली की जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया है. तस्कर इतना शातिर था कि वह हथियार सप्लाई करने के लिए सार्वजनिक शौचालय में आया था. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि इससे पहले उसने किस किसको हटियार दिए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी निवासी शकील उर्फ रफीक के रूप में हुई है.
क्राइम ब्रांच के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि जहांगीरपुरी स्थित एक सुनसान सार्वजनिक शौचालय में शकील नाम का व्यक्ति अवैध हथियारों की सप्लाई करने आने वाला है. इस पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर उसका इंतजार शुरू किया. वहीं, जब वह सार्वजनिक शौचालय में पहुंचा, तो क्राइम ब्रांच ने वहां पहुंचकर उससे पूछताछ की. तलाशी लेने पर उसके पास से एक रिवॉल्वर और तीन कट्टे बरामद किए गए हैं. आरोपी ने बताया कि वह यहां पर हथियार सप्लाई के लिए आया था. सुनसान जगह होने के कारण उसने सार्वजनिक शौचालय को चुना, ताकि ताकि पुलिस को या किसी और को उस पर शक न हो. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि शकील इलाके का नामी बदमाश है.
बता दें कि देश की राजधानी में रोज ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस द्वारा अपराध को काबू करने के लिए कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस द्वारा उनको चेतावनी भी दी जाती है, लेकिन उनके कानों में जूं भी नहीं रेंगती.
ये भी पढ़ें: 5 Smugglers Arrested: दिल्ली में बंगाल की टाइगर 2 खाल के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख रुपये में बेचने की थी तैयारी