नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जब ईडी संजय सिंह को लेकर जा रही थी तब उन्होंने ने गाड़ी से बाहर हाथ निकाल कर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकार्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मरना मंजूर है, झुकना मंजूर नहीं है.
गिरफ्तारी से पहले का वीडियो: संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो शेयर किया और कहा कि "मैं लगातार मोदी के भ्रष्टाचार और अडानी के महाघोटाले के खिलाफ बोलता रहा हूं. इसकी वजह से मुझे फंसाया जा रहा है. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. केंद्र की सरकार कितनी भी मुझे यातनाएं दे. कितना भी मुझे परेशान कर लें, लेकिन मरना मंजूर है लेकिन झुकना मंजूर नहीं है".
-
मरना मंजूर है,
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
झुकना मंजूर नहीं है
मैंने Adani के घोटालों का खुलासा किया, ED के पास शिकायतें की
लेकिन अडानी के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Modi जी 2024 का चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं
वो जुल्म करके, लोगों को Jail में डाल कर जीत नहीं सकते।
मैं पहले भी Adani के घोटालों के… pic.twitter.com/ofzl6I4wwM
">मरना मंजूर है,
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2023
झुकना मंजूर नहीं है
मैंने Adani के घोटालों का खुलासा किया, ED के पास शिकायतें की
लेकिन अडानी के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Modi जी 2024 का चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं
वो जुल्म करके, लोगों को Jail में डाल कर जीत नहीं सकते।
मैं पहले भी Adani के घोटालों के… pic.twitter.com/ofzl6I4wwMमरना मंजूर है,
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2023
झुकना मंजूर नहीं है
मैंने Adani के घोटालों का खुलासा किया, ED के पास शिकायतें की
लेकिन अडानी के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Modi जी 2024 का चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं
वो जुल्म करके, लोगों को Jail में डाल कर जीत नहीं सकते।
मैं पहले भी Adani के घोटालों के… pic.twitter.com/ofzl6I4wwM
''नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ और अडानी के महा घोटाले के खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहा हूं. इसलिए आज अचानक से ईडी मेरे घर पर पहुंची. सुबह से पूरे दिनभर छापेमारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा और नहीं कुछ मिला, बावजूद इसके जबरन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है. लेकिन हम लोग आम आदमी पार्टी के सच्चे सिपाही है. मोदी जी से कहना चाहता हूं कि आप बुरी तरह से 2024 का चुनाव हारने वाले हैं. यह आपकी हताशा को दर्शाता है''.
संजय सिंह, राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी
बता दें कि ईडी शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें संजय सिंह का भी नाम था. बुधवार देर शाम संजय सिंह की गिरफ्तारी का नाम सुनते ही नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनके आवास पर समर्थकों का जुटना शुरू हो गया. जब ईडी संजय सिंह को लेकर जा रही थी तब पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कार्यकर्ता उनकी कार के आगे ही लेट गए, 400 से 500 मीटर तक कार्यकर्ताओं ने गाड़ी का पीछा किया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली.
वहीं, संजय सिंह के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है.
सोमनाथ भारती ने मोदी सरकार को घेरा: संजय सिंह जब गिरफ्तार हुए तो AAP के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती भी उनके आवास पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने भी केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि जब से संजय सिंह ने किसानों के हित के बाद की, मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया तभी से बीजेपी बौखला गई थी. आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार डरी हुई है. यही वजह है कि जो इनके खिलाफ बोलता है उसे गलत मामलों में फंसाया जा रहा है.
-
#WATCH AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/3F8SNZymWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/3F8SNZymWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023#WATCH AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/3F8SNZymWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
सोमनाथ भारती ने कहा कि आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में केंद्र के खिलाफ आगे प्रदर्शन जारी रहेगा. सड़क से संसद तक कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. गरीबों की आवाज लगातार उठाएंगे.
ये भी पढ़ें: