ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस का युवक को बैट से पीटने का वीडियो वायरल - youth beaten with bat in noida

सोशल मीडिया पर नोएडा पुलिस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मी एक युवक को बैट से पीट रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, मगर यह वीडियो एक साल पुराना है. क्या है पूरा मामला जानिए इस रिपोर्ट में...

नोएडा पुलिस का युवक को बैट से पीटने का वीडियो फिर हुआ वायरल
नोएडा पुलिस का युवक को बैट से पीटने का वीडियो फिर हुआ वायरल
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 11:01 PM IST

नोएडा पुलिस का युवक को बैट से पीटने का वीडियो फिर हुआ वायरल

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस चौकी के कमरे में पुलिस कर्मियों के एक युवक की बल्ले से पिटाई का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. वीडियो नोएडा पुलिस के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि यह सवा साल पहले का है, जिस वक्त सेक्टर-144 पुलिस चौकी सूरजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता था. इस मामले में उस वक्त दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी.

पूछताछ के नाम पर थर्ड डिग्री का प्रयोग करने वाली नोएडा पुलिस के इस वीडियो का अब वायरल किए जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं, जिस समय का वीडियो है उस समय पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह थे और अब कुछ दिनों पहले ही लक्ष्मी सिंह ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर बनी है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में पुलिस कर्मी एक युवक को बल्ले से लगातार पीट रहे हैं. जांच में पता चला कि यह 2021 के अक्तूबर में 55 लाख की लूट से जुड़े मामले में हुई पूछताछ का है. जिसमें एक कार चालक राजेश अपने मालिक कारोबारी विष्णु गुप्ता का 55 लाख रुपए दिल्ली किसी को देने ले जा रहा था. इस दौरान एक्सप्रेस वे एटवांट बिल्डिंग के पास बदमाशों ने लूट लिया. इसकी सूचना के बाद मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे और चालक के लगातार बदलते बयान के बाद उससे चौकी पर ले जाकर पूछताछ की थी. उस समय पुलिस ने आरोपी को दिए गए third-degree का वीडियो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बनाया था, जो अब जाकर वायरल हुआ है.

ये भी पढ़ें: चाइनीज एप से देते थे लोन, न चुकाने पर करते थे अश्लील तस्वीरें वायरल

पूछताछ में हुआ था लूट का खुलासा

आरोपी से चालक से पूछताछ के बाद 55 लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की सूचना देने का खुलासा किया था. पुलिस ने चालक और उसके भाई व अन्य को गिरफ्तार कर 55 लाख रुपए बरामद किए थे. पुलिस ने अगले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस खुलासे में शामिल पुलिस कर्मियों को इनाम भी दिया था. कुछ समय बाद पिटाई का वीडियो सामने आया और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नोएडा पुलिस का युवक को बैट से पीटने का वीडियो फिर हुआ वायरल

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस चौकी के कमरे में पुलिस कर्मियों के एक युवक की बल्ले से पिटाई का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. वीडियो नोएडा पुलिस के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि यह सवा साल पहले का है, जिस वक्त सेक्टर-144 पुलिस चौकी सूरजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता था. इस मामले में उस वक्त दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी.

पूछताछ के नाम पर थर्ड डिग्री का प्रयोग करने वाली नोएडा पुलिस के इस वीडियो का अब वायरल किए जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं, जिस समय का वीडियो है उस समय पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह थे और अब कुछ दिनों पहले ही लक्ष्मी सिंह ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर बनी है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में पुलिस कर्मी एक युवक को बल्ले से लगातार पीट रहे हैं. जांच में पता चला कि यह 2021 के अक्तूबर में 55 लाख की लूट से जुड़े मामले में हुई पूछताछ का है. जिसमें एक कार चालक राजेश अपने मालिक कारोबारी विष्णु गुप्ता का 55 लाख रुपए दिल्ली किसी को देने ले जा रहा था. इस दौरान एक्सप्रेस वे एटवांट बिल्डिंग के पास बदमाशों ने लूट लिया. इसकी सूचना के बाद मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे और चालक के लगातार बदलते बयान के बाद उससे चौकी पर ले जाकर पूछताछ की थी. उस समय पुलिस ने आरोपी को दिए गए third-degree का वीडियो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बनाया था, जो अब जाकर वायरल हुआ है.

ये भी पढ़ें: चाइनीज एप से देते थे लोन, न चुकाने पर करते थे अश्लील तस्वीरें वायरल

पूछताछ में हुआ था लूट का खुलासा

आरोपी से चालक से पूछताछ के बाद 55 लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की सूचना देने का खुलासा किया था. पुलिस ने चालक और उसके भाई व अन्य को गिरफ्तार कर 55 लाख रुपए बरामद किए थे. पुलिस ने अगले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस खुलासे में शामिल पुलिस कर्मियों को इनाम भी दिया था. कुछ समय बाद पिटाई का वीडियो सामने आया और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.