नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम को लेकर दिल्ली से बाहर रजिस्टर्ड ओला, उबर और अन्य एप आधारित टैक्सियों को दिल्ली में प्रवेश न देने का निर्णय लिया है. गुरुवार से यह प्रतिबंध लागू किया जाएगा. बुधवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर यह निर्णय लिया गया है.
पर्यावरण मंत्री ने ऑड ईवन पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में प्रदूषण की रोकथाम पर सुनवाई की. कोर्ट का आर्डर पढ़ने के बाद उसका अनुपालन करने को लेकर तैयारी की गई है. राय ने कहा कि दिल्ली से बाहर के पते पर रजिस्टर्ड एप आधारित ओला, उबर व अन्य टैक्सियों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. दिल्ली में रजिस्टर्ड टैक्सी ही चल सकेंगी. इस पर विस्तृत नियम बनाने के लिए दिल्ली के परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया है. रात 12 बजे से यह आदेश लागू हो जाएगा.
-
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली के अंदर कनॉट प्लेस पर लगाए गए स्मॉग टॉवर को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया, जिसे DPPC अध्यक्ष द्वारा बंद कर दिया गया था। साथ ही साथ DPPC अध्यक्ष द्वारा… https://t.co/R6fHnAEHfh pic.twitter.com/3IcHaQqW1P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली के अंदर कनॉट प्लेस पर लगाए गए स्मॉग टॉवर को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया, जिसे DPPC अध्यक्ष द्वारा बंद कर दिया गया था। साथ ही साथ DPPC अध्यक्ष द्वारा… https://t.co/R6fHnAEHfh pic.twitter.com/3IcHaQqW1P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023#WATCH दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली के अंदर कनॉट प्लेस पर लगाए गए स्मॉग टॉवर को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया, जिसे DPPC अध्यक्ष द्वारा बंद कर दिया गया था। साथ ही साथ DPPC अध्यक्ष द्वारा… https://t.co/R6fHnAEHfh pic.twitter.com/3IcHaQqW1P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बृहस्पतिवार से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जब तक उत्तर भारत के सभी राज्य मिलकर काम नहीं करेंगे तब तक प्रदूषण कम नहीं होगा. दिल्ली में पटाखे बैन हैं. भाजपा की सरकार एनसीआर के राज्यों में बैन नहीं किया था, सिर्फ बयानबाजी कर रही थी. सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में पटाखों को बैन किया. भाजपा ने हमारी बात नहीं मानी, लेकिन कोर्ट की बात मानेंगे तो प्रदूषण कम होगा.
फिर शुरू होगा स्मॉग टावर: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कनॉट प्लेस के स्मॉग टावर को शुरू करने का निर्देश दिया है, जिसे डीपीसीसी के चेयरमैन ने मनमाने तरीके से बंद कर दिया था. बृहस्पतिवार से स्मॉग टावर फुल क्षमता से चलेगा.
ऑड ईवन पर कोर्ट में पेश करेंगे पुरानी स्टडी रिपोर्ट: गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ऑड ईवन पर पहले स्टडी की गई. हावर्ड विश्विद्यालय और डीटीयू की रिपोर्ट अगली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. कोर्ट के आदेश के बाद ऑड ईवन पर फैसला लिया जाएगा.
कूड़ा जलाने की 611 टीमें करेंगी निगरानी: पर्यावरण मंत्री ने कहा कि लोकल आग की घटनाओं पर कार्रवाई होगी. इसके निगरानी के लिए 611 टीमें बनाई गई हैं. कल से अभियान चलाया जाएगा. जिससे प्रदूषण की रोकथाम की जा सके.